पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी ने महिला दिवस पे महिलाओं को “वीमेन अचीवर्स अवार्ड्स” से किया सम्मानित
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में आज वार्षिक “वीमेन अचीवर्स अवार्ड्स” कार्यक्रम का आयोजन किया गया| महिला दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्य क्षेत्रों में अग्रिणी रह कर अपनी विशिष्ठ पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का यह कार्यक्रम पैरामाउंट ग्रुप द्वारा प्रति वर्ष मनाया जाता है।समारोह में विशिष्ट अतिथियों डॉ स्वाति गुप्ता, डॉ शिल्पा गर्ग एवं श्रीमती अंजू जैन द्वारा विभिन्न श्रेणियों में महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए संम्मानित किया गया। “वुमन अचीवर्स अवार्ड” से सम्मानित महिलाओं के नाम निम्नलिखित हैं।
श्रेष्ठा चंद्रा, ऊषा अस्थाना, शुभ्रा माथुर, भूमिका तिवारी, माया, स्मृति भारती, शिखा वर्मा, रीता, प्रियंका सिंह, एकता बिष्ट, सुप्रिया पांडेय, याचना, दीपा, इंदु सोनी, एवं सृष्टि सिंहअंशु मुद्गल एवं मधु शर्मा ने पूरे कार्यक्रम का आयोजन, व्यवस्था एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। डॉ सोमा दत्ता एवं सुश्री वंशिता ने मंच संचालन किया।