यमुना एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर लगने वाली लाइनें होंगी खत्म, 10 दिन में शुरू होगी फास्टैग सुविधा
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों को अब दस दिन में फास्टैग से ही टोल का भुगतान करना होगा। एक्सप्रेस-वे पर सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए सोमवार 15 मार्च को जेपी इंफ्राटेक, आईडीबीआई बैंक व यमुना प्राधिकरण के बीच एमओयू होगा।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर अभी तक फास्टैग की सुविधा नहीं है। यात्रियों को नकद रुपये देकर ही टोल पार करना होता है, लेकिन अब यह व्यवस्था बदलने वाली है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के तीनों टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर सोमवार को यमुना प्राधिकरण के कार्यालय में आईडीबीआई बैंक, प्राधिकरण और जेपी इंफ्राटेक के बीच एमओयू होगा। एमओयू के बाद यह एक हफ्ते में सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद यात्री फास्टैग से ही टोल पार कर सकेंगे। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाली लाइन भी खत्म हो जाएगी।
क्रैश बैरियर लगाने का काम अगले महीने से
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए सेंट्रल वर्ज पर क्रैश बैरियर अगले महीने से लगाए जाएंगे। इस काम को पूरा करने में 108 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह काम एक कंपनी को आवंटित कर दिया गया है। क्रैश बैरियर लगने से अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में आने वाले वाहनों पर लगाम लगेगी। इन बैरियर को लगाने की सिफारिश आईआईटी दिल्ली ने की थी।
हादसों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली आईआईटी ने यमुना एक्सप्रेसवे का सुरक्षा ऑडिट किया था। अपने सुझावों में आईआईटी ने कहा था कि एक्सप्रेस-वे के सेंट्रल वर्ज के दोनों ओर अगर क्रश बैरियर लगा दिए जाएं तो हादसों को रोका जा सकता है। इस सिफारिश के बाद भी कई हादसे ऐसे हुए हैं, जिसमें वाहन अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में आ गए। अब इन सुझावों पर अमल शुरू होने जा रहा है। 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेस-वे के सेंट्रल वर्ज पर क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे।
जल्द पूरा होगा काम
जेपी ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट अशोक खेड़ा ने बताया कि इस काम को करने के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। जीआर इंफ्रा को यह काम आवंटित किया गया है। क्रैश बैरियर लगाने में करीब 108 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह काम अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा। जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।
अन्य सुझावों पर पहले हो चुका काम
खेड़ा ने बताया कि दिल्ली आईआईटी के द्वारा दिए गए अन्य सुझावों पर अमल किया जा चुका है। क्रैश बैरियर लगाने का काम भी अगले महीने शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर सारे नियमों का अनुपालन किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हर बिंदु पर काम किया जा रहा है।