गौतमबुद्ध नगर; भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा , विधायक तेजपाल नागर ने किया स्वागत
आज दिनांक 13 मार्च 2021 को भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा के आगमन पर एक परी चौक पर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर जी के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया उसके बाद वाईएमसीए गोल चक्कर पर जिला अध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में भी यात्रा का भव्य पुष्प वर्षा करके यात्रा का भव्य स्वागत किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक एवं हिंदूवादी संगठन की सैकड़ों सैकड़ों लोगों ने यात्रा के अवसर पर साधु संतों का फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया गया है यात्रा स्वागत के दौरान जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि जल जंगल ज़मीन जानवर और जन को बचाने के लिए गंगा यमुना को हमें स्वच्छ रखना होगा तभी हमारा भी जीवन स्वस्थ रहेगा आप हमें गंगा की स्वच्छता के लिए प्लास्टिक कचरे को भी बाहर करना होगा दादरी विधायक मास्टर तेज पाल नागर ने कहा कि गंगा में बढ़ता प्रदूषण गंगा जी के लिए बड़ा संकट है कि गंगा के जल में प्राणवायु आक्सीजन की मात्रा बनाए रखने की क्षमता है इस से महामारियां होने की संभावना कम हो जाती है लेकिन गंगा तट पर बसे औद्योगिक नगरों के नालों और अन्य कई प्रकार की गतिविधियों से गंगा में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है हम सभी को गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए तो ये है की यात्रा से संदेश मिलता है उसके लिए हम सभी को प्रण लेना चाहिए हम गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे यात्रा के दौरान साधु संतों ने आए हुए भद्रजनों को गंगा व यमुना की स्वच्छता के लिए शपथ दिलायी संस्कार यात्रा के स्वागत के दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज अमित चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष रक़म सिंह भाटी मुकेश नागर आनंद भाटी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सतपाल शर्मा सचिन शर्मा गुरूदेव भाटी महेश शर्मा रबी भदौरिया मनोज भाटी मनोज प्रधान बिना शुक्ला श्यामवीर भाटी जितेंद्र सेन पवन त्यागी आदि सैकड़ों सैकड़ों कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व हिंदूवादी संगठन के लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया