अवैध शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा महोदय एंव श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा महोदय के नेतृत्व में तथा श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा दिनांक 13.03.2021 को समय 02.15 बजे एक शराब तस्कर अभि0 आकाश चौहान पुत्र ईश्वर सिंह निवासी म०न०-147 बसंत गाव थाना बसंत बिहार नई दिल्ली को शराब तस्करी मे प्रयुक्त डस्टर कार न0 HR51BA6267 से मय 10 पेटी (500 पव्वे) अवैध देशी शराब कैश सन्तरा हरियाणा मार्का के कोण्डली जाने वाले मार्ग पर पीपल के पेड के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर है