IND vs ENG: भारत हारा तो फैन्स को याद आए रोहित शर्मा, इस तरह कर रहे ‘हिटमैन’ को मिस
भारत को ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर ओपनर रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में रेस्ट देने का फैसला भारी पड़ा, जिससे टीम को शुक्रवार को दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन का मामूली स्कोर बनाया। इंग्लैंड को यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। टीम की तरफ से जेसन रॉय और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआई दिलाई। आखिर में टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर 130 रन बनाकर मैच समाप्त किया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के इस मैच में हारने के बाद फैन्स रोहित शर्मा को मिस करते नजर आए।
रोहित का इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने टीम को मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-1 से जिताने में अहम भूमिका निभाते हुए भारत की तरफ से सबसे रन बनाए थे। उनके इस मैच में आराम देने पर शिखर धवन को पारी का आगाज करने का मौका मिला। हालांकि वे इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और मात्र चार रन बनाकर तेज गेंदबाज मार्क वुड का शिकार बन गए। भारतीय पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात में से छह विकेट अपने नाम किए।