सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी में आग लगी
नोएडा। सेक्टर 7 में गुरुवार सुबह सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
एफएसओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-7 में सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी है जिसमें सुबह करीब 7.30 बजे भीषण आग लग गई। आग पहले बेसमेंट में लगी थी। यहां पर सोलर पैनल सहित अन्य कच्चा सामान रखा था। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। इसके बाद आग ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गई। दमकल की चार गाड़ियों सहित 30 कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। दमकल की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि हादसे के समय कंपनी के अंदर कोई कर्मचारी नहीं था।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। बेसमेंट में कई जगह बिजली के बोर्ड लगे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं में शॉर्ट सर्किट हुआ होगा। हालांकि, फॉरेंसिक टीम अपने स्तर पर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। जांच होने बाद अधिकारिक तौर पर आग लगने के कारण का पता चल सकेगा।
जिस समय कंपनी में आग लगी, उस दौरान बेसमेंट में सोलर पैनल, पैकेज सामान, गत्ते सहित कच्चा माल रखा हुआ था। इसी वजह से आग कुछ ही देर में ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि हादसे में कंपनी में रखा 60 लाख से ज्यादा रुपये का सामान जल गया। इसके अलावा अन्य नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।