कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य की लाखों की संपति कुर्क
जनपद गौतमबुद्धनगर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद आज विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा व मुख्यमन्त्री उ0प्र0 के आदेश के अनुसार गैंगस्टर/माफियाओं एवं आपराधियों तथा उनके सहयोगियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप में धारा 14(1) के तहत अंतर्गत कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गैंग का सदस्य के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए उसकी संपत्ति कुर्क की गई है।
तस्बीरों में सील करते ये लाखो की संपत्ति दसरसल कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के गैंग का सदस्य निज़ामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम की है। आपको बता दें कि निजामुद्दीन पुत्र हाजी जुम्मा निवासी नई आबादी कस्बा व थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर जो कि सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है के आश्रित पुत्रगण फिरोज मलिक व नदीम मलिक की सम्पत्ति कुल क्षेत्रफल 472 वर्ग गज भूमि(कीमत लगभग 52 लाख रुपए) स्थित ग्राम हल्दौनी में स्थित कुर्क कर सील की गई है। वही आपको बता दें कि अबतक जनपद गौतमबुद्ध नगर में पूर्व से लेकर अभी तक गैंगस्टर/माफियाओं पर कार्यवाही के दौरान लगभग 107 करोड़ की संपत्ति को कुर्क की जा चुका है। पुलिस के।आलाधिकारियों का कहना है, भविष्य में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों, माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही मरते हुए सम्पत्ति कुर्क की कार्यवाही जारी रहेगी।