वेव ग्रुप की 1,08,421 वर्गमीटर जमीन पर नोएडा प्राधिकरण का कब्जा
नोएडा। प्राधिकरण ने वेव मेगा सिटी सेंटर ग्रुप की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 स्थित 1,08,421 वर्गमीटर जमीन का आवंटन निरस्त कर कब्जा वापस ले लिया है। प्राधिकरण ने वेव ग्रुप की 43 मंजिला इमारत पर भी सीलिंग की कार्रवाई कर कब्जे में ले लिया है। वेव ग्रुप पर बकाया राशि जमा नहीं के कारण यह कार्रवाई की गई है। वहीं, अब वेव ग्रुप की ओर से प्राधिकरण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी कुमार संजय ने बताया कि वेव मेगा सिटी सेंटर प्राईवेट लिमिटेड को 10 साल पहले सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 में वाणिज्यिक भूखंड सीसी-01 आवंटित किया गया था। इसमें 6,18,952.75 वर्गमीटर का भूखंड था। 11 फरवरी को 1,08,421.13 वर्गमीटर जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया गया था। बुधवार दोपहर को सर्किल-2 की टीम मौके पर पहुंची और उक्त जमीन को कब्जे में ले लिया।
इसमें 63,568 वर्गमीटर अनकर्वड और 44,853.13 वर्गमीटर का भूखंड कवर्ड था। इस प्लॉट में दो टावर हैं। एक में 43 मंजिला तो दूसरे टावर में 10 मंजिला भवन बने हैं। प्राधिकरण ने इनको भी सील कर कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा उक्त भूखंड में बने तीन अलग-अलग मार्गों कोे भी कब्जे में ले लिया है। ओएसडी ने बताया कि साल 2017 में प्राधिकरण ने वेव को सेटलमेंट पॉलिसी के तहत समर्पण करने का मौका दिया था।
साथ ही जमा की गई धनराशि में से 15 फीसदी कटौती के बाद 85 फीसदी रकम के बराबर 56,400 वर्गमीटर जमीन की आवंटित की थी। इसके बाद 1,08421.13 वर्गमीटर जमीन और आवंटित की गई थी। वेव ग्रुप द्वारा समर्पित क्षेत्रफल 4,54,131.62 वर्गमीटर पर प्राधिकरण पहले ही कब्जा ले चुका है। प्राधिकरण अब तक 5,62,552.75 वर्गमीटर जमीन पर कब्जा ले चुका है। बुधवार की कार्रवाई के बाद वेव ग्रुप के पास अब सिर्फ 56400 वर्गमीटर जमीन बची है। वहीं, वेव ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया कि प्राधिकरण कार्रवाई से ग्रुप के स्टॉक होल्डर्स पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। प्राधिकरण ने अपनी प्रोजेक्ट सेटलमेंट योजना के खिलाफ कार्रवाई की है। प्राधिकरण के खिलाफ वेव ग्रुप कानूनी कार्रवाई करेगा।