महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवलिंग पर चढ़ाया जल
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवलिंग पर चढ़ाया जल
जहाँगीरपुर:हरिद्वार या अन्य पवित्र स्थानों से जल लाए हजारो कांवड़ियों ने गुरुवार को जल भोलेनाथ को अर्पित किया भक्तों के लिए बिभिन्न स्थानों पर शिविरों में आराम की पूरी व्यवस्था के साथ साथ विशेष इंतजाम दिखे जिसमें उनके खाने-पीने आदि की व्यवस्था की गई ओर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया वही दूर-दूर स्थानों से आए कांवड़ियों ने चामुंडा देवी मंदिर प्राचीन शिव मंदिर माँ वैष्णो देवी मंदिर कस्बा जहाँगीरपुर सहित क्षेत्र के गांव भूनना जाटान, नेकपुर,जवां, छपना, माचड़ आदि गांव के मंदिरो में कावड़िया कंधे पर कांवर लेकर कतार में जल अभिषेक का इंतजार कर रहे थे वही कुछ कावड़ियों ने तो रात भी मंदिर परिसर में गुजारी ताकि समय को देखते हुए जल अभिषेक जल्द से जल्द भोले बाबा को गंगाजल से अभिषेक कर सकें भक्तों ने भोले बाबा का पंचामृत गंगाजल बेलपत्ती आदि जल से अभिषेक कर माथा टेककर सुख-समृद्धि की कामना की वही कावड़ियों के परिजनों ने भी भोले की शिवलिंग पर माथा टेककर अपने घर की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की ओर चामुंडा मन्दिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था का विशेष सहयोग दिया
(साभार विनय शर्मा)