दिल्ली में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना? दो महीने बाद 400 से अधिक नए मामले, एक्टिव केस 2000 के पार
कोरोना महामारी (COVID-19) राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से रफ्तार पकड़ती दिख रही है। यहां दिन-प्रतिदिन संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 400 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6.42 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 0.59 फीसदी पर आ गई है। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या भी फिर से बढ़कर 600 के पास पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को 409 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यह राजधानी में लगभग दो महीने बाद एक दिन में सबसे अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा है। इससे पहले 8 जनवरी को दिल्ली में 444 मामले आए थे।
एक्टिव केसों की संख्या भी दो हजार से अधिक
गुरुवार को नए मामलों के बाद राजधानी में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर दो हजार से अधिक हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को कुल 2020 एक्टिव केस हो गए हैं। गुरुवार को कोरोना मुक्त होने के बाद 286 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि तीन मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना के कुल मरीज 6,42,439 हो गए हैं। इनमें से 6,29,485 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 10,934 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।
दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.70 फीसदी है। विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के दो हजार से अधिक एक्टिव केसों में से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 579 मरीज भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 4 और होम आइसोलेशन में 1028 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार, दिल्ली में तेजी से अस्पतालों और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विभाग के अनुसार, वंदेभारत मिशन के तहत आए 4 मरीज भी आइसोलेशन में हैं।
Delhi reports 409 new #COVID19 cases, 286 recoveries and 3 deaths.
Total cases 6,42,439
Total recoveries 6,29,485
Death toll 10,934Active cases 2020 pic.twitter.com/Xxpt1hDhhu
— ANI (@ANI) March 11, 2021
संक्रमण दर 0.59 फीसदी हुई
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना की 69,810 जांच हुईं। इनमें 0.59 फीसदी मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए। गुरुवार को आरटी-पीसीआर तरीके से 42,187 और रैपिड एंटीजन से 27,623 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक कोरोना की जांच के लिए 13,081,513 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 592 हो गई है।
ऐसे बढ़ रही है संक्रमण दर
दिन – संक्रमण दर
11 मार्च – 0.59%
10 मार्च – 0.52%
9 मार्च – 0.48%
8 मार्च – 0.50%
7 मार्च – 0.31%
6 मार्च – 0.60%
5 मार्च – 0.53%
4 मार्च- 0.39%
3 मार्च – 0.35%
ऐसे बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज
दिन – मरीज
11 मार्च – 409
10 मार्च – 370
9 मार्च – 320
8 मार्च – 239
7 मार्च – 286
6 मार्च – 321
5 मार्च – 312