यूट्यूबर है तो ख़बर आपके लिए, इंडिया के बाद अब अमेरिका भी लेगा आपसे टैक्स, पढें पूरी रिपोर्ट
सच में दुनिया ग्लोबल हो गई है. इसमें सबसे बड़ा रोल टेक्नालजी का है. अमेरिकी कंपनी गूगल की सहयोगी कंपनी यूट्यूब के माध्यम से दुनिया भर में अरबों-खरबों लोग पैसे कमा रहे हैं. इन सभी से एक देश टैक्स वसूलेगा. वो है अमेरिका. मतलब आपकी फिजिकल प्रजेंस चाहें जिस देश में हों, आपकी नागरिकता चाहें जिस देश की हो लेकिन अगर आप यूट्यूब से कमाई करते हैं तो आपको अमेरिका को टैक्स देना पड़ेगा.
ज्ञात हो कि फिलवक्त सबसे बड़ा वीडियो मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब बना हुआ है. जो भी अपनी बात सुनाना कहना बताना चाहता है उसे प्लेटफार्म, सर्वर और टेक्नालजी यूट्यूब मुहैया कराता है. कंटेंट आम जनता का होता है. इस तरह अपने वीडियोज के जरिए पैसे कमा रहे यूट्यूबरों की लंबी चौड़ी फौज काफी मौज में है. पर इस मौज पर विराम लगने वाला है. अमेरिका ने ऐसा कानून बना दिया है कि अब यूट्यूबरों को अमेरिकी सरकार को टैक्स देना होगा.
इस बाबत यूट्यूब की तरफ से लंबा चौड़ा मेल हर यूट्यूबर को भेजा गया है. अगर आप टैक्स डिटेल संबंधी जानकारी यूट्यूब को नहीं देते हैं तो यूट्यूब 24 परसेंट के हिसाब से खुद ब खुद टैक्स काट लेगा.
टैक्स संबंधी जानकारी देने के लिए आखिरी तारीख 31 मई घोषित है.
देखें यूट्यूब की तरफ से आए पत्र की प्रति-