बुखार, सांस फूलना और सीने में दर्द…ममता की जांच में इन जगहों पर मिलीं गंभीर चोटें, डॉक्टरों ने बताया दीदी का हाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से अपनी कार के दरवाजे को धक्का दिए जाने की वजह से चोटिल हो गईं। घटना शाम को उस वक्त घटी, जब ममता रियापारा में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं। बुधवार की देर रात ममता बनर्जी की प्राथमिक मेडिकल टेस्ट की प्रांरंभिक रिपोर्ट आई, जिसमें उन्हें कई जगहों पर चोटें आईं हैं। सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने कहा कि ममता बनर्जी पर किए गए प्राथमिक चिकित्सा परीक्षण में उनके बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटों का पता चला है। साथ ही दाहिने कंधे, गर्दन और कलाई में भी चोटें आईं हैं।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कथित हमले के बाद सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत की है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अगले 48 घंटों के लिए निगरानी में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख को हल्का बुखार है और बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेस में एमआरआई के तुरंत बाद अस्पताल के वीवीआईपी वुडबर्न ब्लॉक में उन्हें विशेष वार्ड में भेज दिया गया है।

ममता बनर्जी का इलाज कर रही टीम के एक डॉक्टर ने कहा, ‘हम अगले 48 घंटों तक उसे निगरानी में रखेंगे। इसके लिए और भी कई परीक्षण करने होंगे और उनकी स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद हम उनके अगले उपचार के बारे में फैसला करेंगे। बुधवार की रात को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम से वहां ले जाते समय डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री का एक्स-रे किया।

राज्य सरकार ने बनर्जी के उपचार के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनायी है। बनर्जी पर शाम को चुनाव प्रचार के दौरान पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में कथित रूप से हमला हुआ। एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक के 12.5 विशेष केबिन में उनका इलाज चल रहा है। ममता बनर्जी का इलाज कर रही टीम में एक कार्डियोलॉजिस्ट, एक एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, एक सामान्य सर्जरी डॉक्टर, एक ऑर्थोपेडिस्ट और एक दवा डॉक्टर है। बता दें कि चुनाव आयोग ने ममता पर हमला मामले में रिपोर्ट तलब की है।

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, ‘मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी, जिसका दरवाजा खुला हुआ था। मैं रियापारा के मंदिर में प्रार्थना करने जा रही थी। कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया। कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया।’ ममता ने बताया कि दरवाजा टकराने से उनके पैर में सूजन आ गई है। उन्हें बुखार जैसा भी महसूस हो रहा है। नंदीग्राम से तृणमूल प्रत्याशी ने घटना के पीछे राजनीतिक साजिश होने का आरोप लगाया। उन्होंने मौका-ए-वारदात पर किसी पुलिसकर्मी के मौजूद न होने की बात कही।

सुरक्षा पर उठे सवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। घटना के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। ममता बीते दो दिन से पूर्वी मेदिनीपुर जिले में प्रचार कर रही थीं। उन्हें बुधवार को नंदीग्राम में ही ठहरना था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक चोटिल होने के बाद वह कोलकाता से जाई जा रही हैं।

यह भी देखे:-

शादी अनुदान योजना: गरीब ओबीसी परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 20,000 रुपये
कठुअा व उन्नाव की घटना पर महिलाओं व युवाओ में आक्रोश, कैंडल मार्च निकाला
राहत : वाराणसी समेत इन चार मंडलों को कोरोना वैक्सीन की 7.89 लाख डोज मिली, नहीं रुकेगा टीकाकरण
दलित समाज ने धूमधाम से मनाई अटल जयंती
एमडीएम (DRUGS) बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 4 नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
आईटीएस डेंटल कॉलेज में मनाया गया डॉक्टर्स डे
डेंगू-वायरल से नौ बच्चों समेत 11 की मौत, फिरोजाबाद में पांच ने तोड़ा दम
सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं :आचार्य अशोकानन्द जी महाराज
ग्रेनो प्राधिकरण चेयरमैन राहुल भटनागर ने संभाला कार्यभार  
टीके की दोनों डोज लेने वाले 99 फीसदी को नहीं जकड़ सका कोरोना, देखें आंकड़े
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनधि मंडल नोएडा इकाई ने बजट की प्रसंशा की
गलगोटियास विश्वविद्यालय ने बायोमटेरियल्स और टिशू इंजीनियरिंग में नवाचारों पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय...
ऑटो एक्सपो सकुशल संपन्न काने के लिए डीएम बी.एन. सिंह ने की बैठक , दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
ओलिंपिक : टोक्यो में नए भारत का उदय, ओलिंपिक गोल्ड मेडल भारत के लिए गेम चेंजर है
अखिल भारतीय ईंट व टाइल्स निर्माता संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बने एडवोकेट ओमवीर सिंह
लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी: यूपी चुनाव की तैयारियों को देंगी अंतिम रूप, प्रत्याशियों के चयन पर भी हो...