बुखार, सांस फूलना और सीने में दर्द…ममता की जांच में इन जगहों पर मिलीं गंभीर चोटें, डॉक्टरों ने बताया दीदी का हाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से अपनी कार के दरवाजे को धक्का दिए जाने की वजह से चोटिल हो गईं। घटना शाम को उस वक्त घटी, जब ममता रियापारा में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं। बुधवार की देर रात ममता बनर्जी की प्राथमिक मेडिकल टेस्ट की प्रांरंभिक रिपोर्ट आई, जिसमें उन्हें कई जगहों पर चोटें आईं हैं। सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने कहा कि ममता बनर्जी पर किए गए प्राथमिक चिकित्सा परीक्षण में उनके बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटों का पता चला है। साथ ही दाहिने कंधे, गर्दन और कलाई में भी चोटें आईं हैं।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कथित हमले के बाद सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत की है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अगले 48 घंटों के लिए निगरानी में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख को हल्का बुखार है और बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेस में एमआरआई के तुरंत बाद अस्पताल के वीवीआईपी वुडबर्न ब्लॉक में उन्हें विशेष वार्ड में भेज दिया गया है।

ममता बनर्जी का इलाज कर रही टीम के एक डॉक्टर ने कहा, ‘हम अगले 48 घंटों तक उसे निगरानी में रखेंगे। इसके लिए और भी कई परीक्षण करने होंगे और उनकी स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद हम उनके अगले उपचार के बारे में फैसला करेंगे। बुधवार की रात को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम से वहां ले जाते समय डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री का एक्स-रे किया।

राज्य सरकार ने बनर्जी के उपचार के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनायी है। बनर्जी पर शाम को चुनाव प्रचार के दौरान पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में कथित रूप से हमला हुआ। एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक के 12.5 विशेष केबिन में उनका इलाज चल रहा है। ममता बनर्जी का इलाज कर रही टीम में एक कार्डियोलॉजिस्ट, एक एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, एक सामान्य सर्जरी डॉक्टर, एक ऑर्थोपेडिस्ट और एक दवा डॉक्टर है। बता दें कि चुनाव आयोग ने ममता पर हमला मामले में रिपोर्ट तलब की है।

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, ‘मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी, जिसका दरवाजा खुला हुआ था। मैं रियापारा के मंदिर में प्रार्थना करने जा रही थी। कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया। कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया।’ ममता ने बताया कि दरवाजा टकराने से उनके पैर में सूजन आ गई है। उन्हें बुखार जैसा भी महसूस हो रहा है। नंदीग्राम से तृणमूल प्रत्याशी ने घटना के पीछे राजनीतिक साजिश होने का आरोप लगाया। उन्होंने मौका-ए-वारदात पर किसी पुलिसकर्मी के मौजूद न होने की बात कही।

सुरक्षा पर उठे सवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। घटना के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। ममता बीते दो दिन से पूर्वी मेदिनीपुर जिले में प्रचार कर रही थीं। उन्हें बुधवार को नंदीग्राम में ही ठहरना था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक चोटिल होने के बाद वह कोलकाता से जाई जा रही हैं।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा में रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर मीट की हुई शुरुआत
दिल्ली में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना? दो महीने बाद 400 से अधिक नए मामले, एक्टिव केस 2000 के पार
फर्जी आईडी बनाने वाले 3 शातिर गिरफ्तार
ED ने माल्या, मोदी, चोकसी की संपत्ति जब्त ,संपत्ति बैंकों और केंद्र सरकार को ट्रांसफर
ग्रेटर नोएडा : साईट- 4 में रामलीला मंचन की तैयारी जोरो पर, स्टेज सज कर तैयार
सीतापुर: लगातार तीसरे दिन ईडी की टीम ने जेल में आजम खां से पूछताछ की
वृद्धाश्रम मे गर्म कपड़ों का वितरण व कानूनी जानकारी दी
शारदा यूनिवर्सिटी में एनपीसी नवोन्मेष बिजनेस-2018 का आयोजन
दिल्ली की हालत मुंबई से भी बदतर, 24 घंटे में 24 हजार नए केस से हड़कंप
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में UP ने लगाई 12 पायदान की छलांग, निवेशकों की नजर में चढ़ गया उत्तर प्रदेश
मेहंदी लगाने वालों हाथों ने जीता शूटिंग का खिताब
वर्क फ्रॉम होम के जमाने में 1Gbps का प्लान क्यों है जरूरी
यूपी चुनाव: मायावती ने मुख्तार अंसारी का काटा टिकट, कहा- 'किसी बाहुबली-माफिया को बसपा नहीं लड़ाएगी च...
श्मशान घाटों पर महंगा हुआ अंतिम संस्कार, लकड़ी के लिए वसूले जा रहे मनमाने दाम
वाराणसी: आज ही के दिन कैंट स्टेशन पर हुआ था सीरियल बम विस्फोट, 11 लोगों ने गंवाई थी जान
किसान आंदोलन जंतर मंतर: 200 किसानों का समूह रवाना, भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती