वृद्धाश्रम में दैनिक उपयोगी उपकरण व खाद्य सामग्री केनरा बैंक ने उपलब्ध कराया
वृद्धाश्रम में दैनिक उपयोगी उपकरण व खाद्य सामग्री केनरा बैंक ने उपलब्ध कराया
बिलासपुर(खालिद सैफी): दनकौर स्थित वृद्धाश्रम को खाद्य, मनोरंजन, व्यायाम व दैनिक उपयोगी उपकरण केनरा बैंक खेरलीहाफिजपुर के बैंक मैनेजर आरती जितेंद्र कुमार के सौजन्य से सत्तर वृद्धाश्रम में मौजूद जरुरत मंद को दिया गया।बुधवार को सीएसआर गतिविधि के तहत वृद्धा आश्रम में दैनिक इस्तेमाल में आने वाली व बुजुर्गें के खुशी के लिए लूडो, कैरम, एक्वा प्रेसर चप्पल, आटा चावल दाल बिस्किट के पैकेट ,आरओ, कूलर आदि का वितरण किया गया । इस अवसर पर केनरा बैंक की क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा के उप महाप्रबंधक राजू मोहन, मंडल प्रभारी मनोज तिवारी व स्थानीय शाखाओं के प्रबंधक वरुण सिंह, खेरलीहाफिजपुर बैंक मैनेजर श्रीमती आरती जितेंद्र कुमार, गौरव कुमार आदि बैंक के अधिकारी मौजूद रहे वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों व संचालकों ने भी बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया इस दौरान राजमोहन ने कहा के सीएसआर के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों की मदद करना बैंक का कर्तव्य है तथा क्षेत्रीय शाखाओं द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर भी प्रकाश डाला । इस मौके पर समाजसेवी तेजपाल भाटी, अमित मावी, पवन आदि मौजूद थे।