नोएडा एक्सटेंशन में 13 एवं 14 मार्च को निःशुल्क योग शिविर का आयोजन
दिव्य दर्शन योग सेवा संस्थान एवं निराला ग्रीनशायर सोसायटी नोएडा एक्सटेंशन में 13 और14 मार्च को दो दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह योग शिविर संस्थान के संस्थापक एवं संचालक योग गुरु योगीराज करण देव के मार्गदर्शन में होगा योग शिविर 13 व 14 मार्च को सुबह 7:00 से 8:30 बजे तक चलेगा। शिविर में दैनिक जीवन को प्रभावित करने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता प्रदान की जाएगी तथा उनसे बचने के विकल्प भी बताए जाएंगे । योग शिविर में योग ,आसन , प्राणायाम तथा ध्यान का अभ्यास करा कर उनके लाभ के बारे में भी बताया जाएगा। अनिद्रा मोटापा तथा तनाव आज के समय में समाज की बड़ी समस्या है ,इनसे बचाव तथा बाहर निकलने के टिप्स दिए जाएंगे। योग शिविर में सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 के नियमों का पालन कर मास्क पहनकर आना , सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य रखा गया है