पूर्वांचल में किसान आन्दोलन को धार देने बनारस पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- आंदोलन से ही होगा किसानों का भला
वाराणसी। कृषि कानून-2020 के विरोध में किसानों का आंदोलन दिल्ली के बार्डर पर मुस्तैदी से चल रहा है। नवम्बर 2020 से आज तक दिल्ली के टिकरी, सिंघु, गाज़ीपुर बार्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के नेता राकेश टिकैत लगातार किसान पंचायत कर इस आंदोलन धार दे रहे हैं। इसी क्रम में आंदोलन को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में धार देने के लिए बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और सड़क मार्ग से बलिया के लिए रवाना हो गए।
बलिया रवाना होने से पहले उन्होंने बनारस में मीडिया से कहा कि किसान का भला किसान आंदोलन से ही होगा। राजनीतिक पार्टी के लोग चुनाव लड़ेंगे तो उनको चुनाव लड़ने दो। किसान आंदोलन तो जनता करेगी और जनता तो सड़क पर आ गई है। बलिया में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राकेश टिकैत गुरुवार को तीन दिनों के लिए पश्चिम बंगाल रवाना हो जाएंगे।
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि बलिया क्रांतिकारियो की धरती है, बिहार जुड़ा है बलिया से। यहीं से करो या मरो का का नारा निकलेगा। उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई भी 90 साल चली थी और उम्मीद है कि अगले एक दो महीने में किसान आंदोलन का हल निकल आएगा।