फैम टूर : महाशिवरात्रि पर काशी आ रहे हैं देशभर के प्रमुख टूर ऑपरेटर्स, पर्यटन को मिलेगी संजीवनी

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगर काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शासन व प्रशासन लगातार नई-नई योजनाओं और विकास कार्यों को गति दे रही है, जो रंग भी ला रही है। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद अब जीवन पटरी पर आ गई है ऐसे में वाराणसी में भी फिर से पर्यटकों की रौनक दिखने लगी है।

वाराणसी पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध है और हाल ही में यहां नए पर्यटक स्थल विकसित हुए और हो रहे हैं। इन पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक फैम टूर पर्यटन पथकाशी 2021 नाम से आयोजित किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 11 से 13 मार्च तक चलेगा।

 इस सम्बन्ध में मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने बताया कि 11 से 13 मार्च तक वाराणसी में “फैम टूर” का भी आयोजन किया गया है। जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों एवं स्थलों से टूर ऑपरेटर काशी आयेगे। यहाँ पर उन्हें बनारस में हुए विकास कार्यों एवं यहां के आकर्षण को दिखलाया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक पर्यटक बनारस आये और मात्र यहां पर वह आए ही नहीं बल्कि यहां पर अधिक से अधिक दिनों तक उनका ठहराव सुनिश्चित हो सके।

वहीं होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में सुंयुक्त निदेशक पर्यटन वाराणसी व मिर्जापुर मंडल अविनाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष विश्वभर में कोरोना महामारी के फैलने से वाराणसी का पर्यटन व्यवसाय भी ज्यादा प्रभावित रहा। अब वैक्सीन के आने और महामारी के दर में कमी होने से पर्यटक व्यवसाय को संजीवनी मिलने के आसार हैं।

वाराणसी में पर्यटन पथ काशी-2021 नाम से तीन दिवसीय नव विकसित पर्यटन स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस भ्रमण कार्यक्रम में देश के प्रमुख 97 टूर ऑपरेटर शामिल होंगे। वाराणसी पर्यटन क्षेत्र के लिए इस तरह का यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेंगलुरु से 14, दिल्ली से 51, हैदराबाद से 12, अहमदाबाद से 7, कोलकाता से 2, जयपुर से 4, चेन्नई से 3, विशाकापटनम से 2, विजयवाड़ा से 1 और खजुराहो से 1 टूर ऑपरेटर आ रहे हैं।

अविनाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत टूर आपरेटरों को नव विकसित पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा, जिसमें पहले दिन महाशिवरात्रि महोत्सव का अवलोकन कराया जाएगा। दूसरे दिन शुलटंकेश्वर महादेव और गंगा घाट का मनोरम दृष्य का विज़िट कराया जाएगा। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का भ्रमण व दर्शन कराया जाएगा। इसी तरह 13 मार्च को टूर आपरेटर कैथी जाएंगे और वहां मार्कंडेय महादेव का दर्शन करेंगे।

“फैम टूर” कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले प्रमुख टूर ऑपरेटरों को कैथी स्थित मारकंडेय महादेव, शूलटंकेश्वर, रामेश्वरम, काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर, मानमहल घाट सहित गंगा के घाट, बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सहित सारनाथ के लाइट एंड साउंड शो को दिखलाया जाएगा।इस यात्रा में प्रमुख टूर ऑपरेटर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के पूर्व अध्यक्ष प्रणब सरकार, उपाध्यक्ष रवि गोसाई, संयुक्त सचिव संजय राजदान, यूपी आइटी चेयरमैन प्रतीक हीरा, आंध्र प्रदेश व तेलांगाना के आइटो चेयरमैन रंगा रेड्डी सहित अन्य प्रमुख टूर ऑपरेटर्स शामिल होंगे।

यह भी देखे:-

कोरोना काल मे की गई जनसेवा के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नेफोमा टीम को किया सम्मानित ।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस की चली तबादला एक्सप्रेस, 95 पुलिस उपनिरीक्षक किये गए इधर से उधर
WhatsApp में जल्द दिखेंगे ये तीन बड़े बदलाव, नये फीचर को अपडेट किया गया
पंचशील ग्रींस नवरात्रा सेवक दल द्वारा  विशाल नवरात्र महोत्सव का आयोजन  
लखनऊ: कल्याण सिंह की हालत गंभीर, पीजीआई में भर्ती, सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया हाल...
ग्रेटर नोएडा के समाजसेवी जितेंद्र सिंह भाटी पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर
कोरोना का खौफ: SSC ने स्थगित कीं दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं, यहां पढ़ें आधिकारिक अधिसूचना
श्री धार्मिक रामलीला मंचन के तीसरे दिन का उद्घाटन नवाब सिंह नागर ने किया, जनिए मंचित होने वाले प्रसं...
अक्‍टूबर से घर बैठे मिलेगा Loan, सरकारी बैंक ला रहे हैं विशेष ऑफर
धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ कार्यकर्ताओं ने सांसद डॉ.  महेश शर्मा का जन्मदिन मनाया  
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया
बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह, 4085 को लगी वैक्सीन
यूपी : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्व डिप्टी एसपी पर दर्ज मुकदमे वापस
G20 Summit In India : दो दिन के लिए दिल्ली रहेगी बंद, यहां जानें क्या खुला क्या रहेगा बंद
महिला उन्नति संस्था द्वारा यथार्थ अस्पताल में "महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी" सर्वेक्षण अभियान
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर