बसपा का एक दिवसीय कार्यकर्त्ता समेलन संपन्न
ग्रेटर नोएडा : आज बसपा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया ।इस मौके पर सतबीर नागर को जेवर विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया। मुख्य अतिथि बसपा के जोन इंचार्ज एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जातिवाद की राजनीति कर रही है। देश और प्रदेश दोनों जगह झूठों की सरकार चल रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने जो वादे किए वो अभी तक पूरे नहीं किये गए। उत्तर प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है। इसे रोकने में योगी सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को सबसे ज्यादा सम्मान बसपा ने दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर आपस मे लड़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर समाज मे आपसी दुरी दूरी खत्म करने की पहल की थी। उन्होंने कहा कि सपा आपसी झगड़े में खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि तीन साल मे उत्तर प्रदेश मे कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दुवाद की बात और सपा मुस्लिम की बात करती है। बसपा सर्वजन की बात करती है। भाजपा ने कर्ज समाप्त की घोषणा और युवाओं को नौकरी देने वादा किया था। सारे वाडे झूठे निकले हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। यूपी मे अपराध चरम सीमा पर है जिस पर नियंत्रण लगाने मे सरकार विफल रही है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री और विधायक रहे वेदराम भाटी ने कहा कि बीजेपी की सरकार लोगो को गुमराह कर रही है। जानत को बेवकूफ बनाया गया है। कानून -व्यवस्था खराब है। सीएम योगी नए- नए प्रयोग कर रहे हैं लेकिन अपराध पर लगाम नही लगा पा रहे हैं। विकास थम सा गया है। इस मौके पर जोन इंचार्ज सुरेश कश्यप , पुरुषोत्तम एडवोकेट, पूर्व विधायक महीपाल माजरा के अलावा विशिष्ट अतिथि मंडल इंचार्ज मेरठ राजकुमार गौतम , मंडल इंचार्ज प्रेमचंद भारती, मंडल इंचार्ज मेरठ सतपाल पेपला के अलावा पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर, नरेन्द्र भाटी, नोएडा से प्रत्याशी रहे रविकांत मिश्रा,अजीतपाल भी शामिल हुए। इस सम्मेलन की अध्यक्षता गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष लख्मी सिंह ने किया। इस सम्मेलन में बालकिशन शफीपुर हरेंद्र शर्मा महिपाल गर्ग इंद्रजीत नागर मुनेंद्र भाटी श्रीपाल भाटी श्यामवीर भाटी पुष्पेंद्र गौतम लालसिंह गौतम ललित कुमार विनीत भाटी शाहनवाज खान वारिस अली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। — रिपोर्ट : शफी मोहम्मद सैफी