उत्तराखंड: मुख्यमंत्री बदलने से कितनी आसान होगी बीजेपी के लिए अगले साल चुनाव जीतने की राह?

उत्तराखंड में भाजपा ने एक बार फिर अपने मुख्यमंत्री को बदल दिया है। लेकिन, एक साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में यह कितना प्रभावी होगा, कहना मुश्किल है। पहले के दो अनुभव बताते हैं कि इस प्रकार के प्रयास निरर्थक साबित हुए। लेकिन, इस बार नए बनने वाले मुख्यमंत्री क्या स्थिति को बदल पाएंगे? या पूर्व की पुनरावृत्ति फिर होगी? यह प्रश्न सबके सामने है।

उठापटक का लंबा सिलसिला

सन् 2000 में उत्तराखंड जब राज्य बना, तब नित्यानंद स्वामी पहले मुख्यमंत्री बनाए गए थे। लेकिन, साल पूरा करने से पहले ही उन्हें बदलना पड़ा। तब भी यही आशंका जताई गई थी कि वे चुनाव नहीं जिता पाएंगे। तब भगत सिंह कोश्यारी को मुख्यमंत्री बनाया गया। लेकिन, कोश्यारी को सिर्फ चार महीने से ज्यादा नहीं मिल पाए। राज्य में अगली सरकार कांग्रेस की बनी। लेकिन, यह सिलसिला यहीं नहीं थमा।

साल 2007 में भाजपा ने चुनाव जीता और जब मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी को मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन विधायकों में असंतोष के चलते करीब दो साल बाद उन्हें हटाकर रमेश पोखरियाल निशंक को मुख्यमंत्री बनाया गया। लेकिन, 2012 के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा को हार की आशंका होने लगी और निशंक को हटाकर फिर से खंडूड़ी मुख्यमंत्री बनाए गए। लेकिन, वह पार्टी को तो क्या खुद भी चुनाव नहीं जीत पाए।

अब चुनाव से ठीक एक साल पहले फिर से उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। इस बार फर्क यह है कि फैसला समय रहते लिया गया है तथा नए मुख्यमंत्री को करीब एक साल का समय हालात को संभालने के लिए मिल रहा है, जबकि कोश्यारी को चार महीने और खंडूरी को छह महीने ही मिल पाए थे।

कांग्रेस के सामने नेतृत्व का संकट, ‘आप’ पैर जमाने की कोशिश कर रही

जानकारों का कहना है कि इस बार समय के अलावा कुछ अन्य कारक भी हैं, जो फायदेमंद साबित हो सकते हैं। जैसे, राज्य में कांग्रेस नेतृत्व के संकट से जूझ रही है। दूसरे, राज्य में आम आदमी पार्टी भी पैर जमाने की कोशिश कर रही है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह विपक्ष के मतों में सेंध लगा सकती है। ऐसे में सबकी नजर इस बात पर होगी कि अगले एक साल के भीतर राजनीतिक हालात क्या रुख लेते हैं।

यह भी देखे:-

यूपी: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा आदेश, कोविड से हुई मौतों पर राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेगी न...
अपने आपको कविता में ढालना स्वयं का मंथन
केरल के लड़के ने बनाया माइक-स्पीकर वाला मास्क, डॉक्टरों को संवाद में होगी आसानी
Cabinet Meeting: रबी फसलों की एमएसपी में 40 से 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
निकिता तोमर को 5 महीने में मिला इंसाफ, हत्यारे तौसीफ और रेहान को हुई उम्रकैद
काका कबड्डी लीग की खेलो कबड्डी 6 अक्टूबर से , विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख का नकद पुरष्कार
लखनऊ अनलॉक होने पर भी लागू होंगी ये नई बंदिशे
कोरोना का निकला दम: 201 दिनों बाद संक्रमितों की संख्या 20 हजार से नीचे
पीएम नरेंद्र मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, ट्वीट किया फोटो
ईपीसीएच - बीएए ने 'वृक्ष - इंडियन टिंबर लीगलटी एसेसमेंट एंड वेरिफिकेशन स्कीम' और 'रीचिंग आउट टु ओवरस...
निरोग रहने के सात सूत्र --- बता रहे हैं अशोकानंद जी महाराज
पीबी इवेंट्स द्वारा किड्स एंड टीन फैशन शो का आयोजन
निर्माणाधीन फिल्म सिटी का निरीक्षण करने पहुंची फिल्म बंधु की टीम, अभिनेता राजू श्रीवास्तव के नेतृत्व...
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक व्यक्ति नहीं विचार का नाम है :चेतन
दिवंगत समाजसेवी  जतन प्रधान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया
मां कात्यायनी का आवाहन करते हुए संकट मोचन महायज्ञ श्री बालाजी महाराज को समर्पित किया