अवैध कॉलोनी बसाने वालों पर कसेगा शिकंजा, यूपी के बिल्डरों पर कार्रवाई की तैयारी में योगी सरकार

राज्य सरकार शहरों में अवैध कालोनी बसाकर छोड़ने वाले बिल्डरों पर शिकंजा कसने जा रही है। अवैध कालोनियों को वैध न कराने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। विकास प्राधिकरणों ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण में नोटिस दिया जाएगा और दूसरे चरण में विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रदेशभर में चिह्नित 3074 कालोनियों में 2675 को अब तक नोटिस दी जा चुकी है।

नीति के बाद भी अमल नहीं
राज्य सरकार शहरों में अवैध तरीके से बसी कालोनियों को वैध कराने की नीति लेकर आई है। आवास विभाग ने इस संबंध में प्रदेशभर के विकास प्राधिकरणों को दिशा-निर्देश दे रखा है। इसके आधार पर कालोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जानी है। इसके बाद भी बिल्डर अवैध कालोनियों को वैध कराने में आनाकानी कर रहे हैं। इसलिए अब ऐसे कालोनी निर्माताओं को नोटिस देकर उन पर कार्रवाई की तैयारी है।

आवंटियों को सुविधाएं मिलेंगी
अवैध कालोनियों में बिल्डर जरूरी सुविधाएं नहीं देते हैं। मसलन सड़क, नाली, पार्क और सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं देते हैं। इसके चलते इन कालोनियों में रहने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवास विभाग चाहता है कि इन कालोनियों में रहने वालों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलें। अवैध कालोनियों को वैध कराने के एवज में बिल्डरों से विकास शुल्क लिया जाएगा। इन पैसों से कालोनियों में निर्माण कराया जाएगा। इसके चलते नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वैध कराने के लिए 210 बिल्डर आगे आए
अवैध कालोनियों को वैध कराने के लिए प्रदेशभर के 210 बिल्डर आगे आए हैं। बरेली में 41 बिल्डरों ने कालोनियों को वैध कराने के लिए आवेदन दिए हैं। बुलंदशहर में दो, कानपुर 30, मेरठ 119, मुजफ्फरनगर चार बिल्डरों ने आवेदन किया है। इसके आधार पर इसके वैध करने की दिशा में काम चल रहा है।

कहां कितनी अवैध कालोनियां
आगरा 224, अलीगढ़ 167, अयोध्या 17, बागपत 92, बरेली 187, बुलंदशहर 33, फिरोजाबाद 60, गाजियाबाद 321, गोरखपुर 25, हापुड़ 79, झांसी 34, कानपुर 197, लखनऊ 194, मथुरा 220, मेरठ 308, मुरादाबाद 189, मुजफ्फरनगर 37, सहारनपुर 166 और उन्नाव में 30 अवैध कालोनियां हैं।

कहां कितनों को नोटिस
आगरा 40, अलीगढ़ 160, अयोध्या 17, बरेली 168, बुलंदशहर 33, फिरोजाबाद 60, गोरखपुर 25, हापुड़ 79, कानपुर 197 लखनऊ 36, मथुरा 220, मेरठ 308, मुरादाबाद 189, मुजफ्फरनगर 37, सहारनपुर 166 और उन्नाव में पांच को नोटिस दिया गया है।

यह भी देखे:-

नोएडा : पीएम मोदी करेंगे मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन
वैक्सीन लगवाने पर मिल रहे सोने के सिक्के, स्कूटी और भी महंगे तोहफे
हिन्दू युवा वाहिनी ने मनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन
ऑनलाइन ठगी : तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, सरकार करेगी आपकी हेल्प
जेवर विधायक ने मेडिकल छात्रों को दिए टैबलेट्स, डिजिटलीकरण से बढ़ेगा चिकित्सा शिक्षा का स्तर
कोरोना कोविड पोजटिव मिलने पर पूरी सोसाइटी सील करने के बजाय टावर को करें सील, नेफोमा ने मुख्यमंत्री क...
नोएडा एक्सटेंशन की उभरती कलाकारा निहारिका, पहला म्यूजिक एल्बम TWENTY 19 लॉन्च हुआ
आर्ष कन्या गुरुकुल, वेद धाम को नेफोमा से मिली सहायता
राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दिल्ली : 10 दिन में ग्रे लाइन पर दौड़ने लगेगी मेट्रो, तैयारियां अंतिम दौर में
नाले में मिला एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र का शव
आयुष्मान भारत रोजगार योजना के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी
नोएडा व ग्रेटर नोएडा में चला पुलिस का ऑपेरशन आल आउट अभियान
गलगोटिया यूनिवर्सिटी फोरेंसिक साइंस रिसर्च को देगा बढ़ावा, "शास्त्रा" के साथ किया समझौता हस्ताक्षर
जब नोटा को मिले सबसे ज्यादा वोट तो फिर से चुनाव कराना चाहिए? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव ...
भाजपा के युवा नेता रोहित चहल को नोवरा सम्मान,  कोरोना काल में देश भर  के लोगों की मदद करने पर दिया स...