सेल्स टैक्स विभाग ने मनाया  अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस, गोष्ठी समेत कई कार्यक्रम आयोजित 

नोएडा : अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्‍मान एवं स्‍वाभिमान के उद्देश्‍य से उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा शारदीय नवरात्रि से वासंतिक नवरात्रि तक चलने वाले मिशन शक्ति अभियान को नोएडा जोन में एक नया आयाम प्रदान किया गया।

आज अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य के प्रथम चरण में श्री सी0बी0 सिंह एडीशनल कमिश्‍नर वाणिज्‍य कर गौतमबुद्धनगर जोन नोएडा द्वारा प्रात:काल 10 बजे से गौतमबुद्धनगर जोन नोएडा के समस्‍त कार्यालयों- गंगा शॉपिंग काम्‍पलैक्‍स सैक्‍टर 29, सैक्‍टर-18 नोएडा, सैक्‍टर-12/22 नोएडा तथा सूरजपुर ग्रेटर नोएडा स्थित कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के औचक निरीक्षण का दायित्‍व तत्‍संबंधी कार्यालय की वरिष्‍ठ महिला डिप्‍टी कमिश्‍नर/असिस्‍टेंट कमिश्‍नर को प्रदान करके मिशन शक्ति अभियान का आरम्‍भ/आगाज किया गया।    

 अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य के द्वितीय चरण में अपरान्‍ह 2 बजे से प्रवर्तन/कर निर्धारण/टैक्‍स ऑडिट में कार्यरत जोन की 27 महिला अधिकारियों की उपस्थिति में मिशन शक्ति कार्यक्रम/महिला सशक्‍तीकरण/सम्‍मान के विभिन्‍न आयामों पर विस्‍तृत परिचर्चा आरम्‍भ हुई। इस सौहार्दपूर्ण परिचर्चा/संगोष्‍ठी में एडीशनल कमिश्‍नर श्री सी0बी0 सिंह द्वारा स्‍वयं कार्यक्रम के संचालन की बागडोर सम्‍भालते हुए कार्यक्रम की अध्‍यक्षता की गयी। इस अवसर पर जोन के ज्‍वाइंट कमिश्‍नर श्री ललित कुमार मिश्र, श्रीमती रूबी सिंह, श्री कुमार आनन्‍द, श्री मुकेश चन्‍द्र पाण्‍डेय उपस्थित रहें। लगभग साढे तीन बजे तक चले इस कार्यक्रम में सभी महिला अधिकारियों ने अपने राजकीय दायित्‍यों में आने वाली कठिनायों/समस्‍याओं पर विस्‍तार से चर्चा की। उक्‍त परिचर्चा में श्री सिंह के आह्वान पर नवप्रवेशी महिला अधिकारियों को प्रशिक्षण की अवधि में राजकीय कार्यो और व्‍यक्तिगत उत्‍तर-दायित्‍यों में सामंजस्‍य स्‍थापित करते हुए सकारात्‍मक रुप से राजकीय कार्यो/दायित्‍यों को निष्‍ठापूर्वक किये जाने का आह्वान किया गया। उक्‍त परिचर्चा में प्रशिक्षु तथा नव-प्रवेशी महिला अधिकारियों द्वारा उत्‍सुकतापूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी दैनन्‍दिन समस्‍याओं/अनुभवों को साझा किया गया।

मिशन शक्ति अभियान के अन्तिम पखवाडें के लिए प्रवर्तन कार्य का 24 x 7 रोडचेकिंग अभियान का आज शुभारम्‍भ किया गया। मिशन शक्ति अभियान/अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम को विस्‍तार देते हुए तृतीय चरण में नोएडा जोन की महिला अधिकारियों को महनीय तथा अत्‍यन्‍त संवेदनशील उत्‍तर दायित्‍व प्रदान करते हुए श्रीमती सुरभि गंगवार, डिप्‍टी कमिश्‍नर, वाणिज्‍य कर, खण्‍ड-1, गौतमबुद्धनगर के नेतृत्‍व में 16 महिला अधिकारियों की आठ टीमों का गठन किया गया है, जिसके अन्‍तर्गत 16 महिला अधिकारियों को जोन की अलग-अलग लोकेशन आवंटित की गयी हैं। उक्‍त टीमों द्वारा रात्रि 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक रोड चेकिंग का सघन अभियान संचालित किया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि उक्‍त आठ टीमों में प्रवर्तन इकाईयों के अतिरिक्‍त कर निर्धारण/टैक्‍स ऑडिट में कार्यरत महिला अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। रोड चेकिंग के इस सघन अभियान में सम्मिलित किये जाने से महिला अधिकारियों में खासा उत्‍साह दृष्टिगोचर हो रहा है। ध्‍यातव्‍य है कि महिला अधिकारियों को रोड चेकिंग के सघन अभियान का संवेदनशीन उत्‍तरदायित्‍व प्रदान किये जाने का प्रदेश में यह सर्वथा अभिनव प्रयोग है।

यह भी देखे:-

नेफोमा ने सीईओ नोएडा को गिनाई बॉयर्स की समस्याएं, सौपा 6 सूत्रीय ज्ञापन
Covid-19 in India: देश में आए कोरोना के 34 हजार से अधिक नए मामले
सीईओ ऋतू माहेश्वरी को 'नोवरा राष्ट्रीय सम्मान' नॉएडा को चमकाने और स्वच्छता में नंबर एक लाने के लि...
हरियाणा-पंजाब हिंसा के बाद नोएडा पुलिस सतर्क , एसएसपी समेत पुलिस के अधिकारी गश्त पर निकले
सामाजिक न्याय के योद्धा, चौधरी केसरी सिंह गुर्जर का निधन
पुलिस चौकी के सामने महिला ने केरोसीन तेल डालकर खुद को किया आग के हवाले , झुलसी , देवर समेत इनपर लगाय...
मुख्यमंत्री योगी ने दिए सख्त निर्देश : रात में अब नहीं होगी बिजली कटौती, बोले- आपूर्ति के लिए सभी कद...
दीपों के उत्सव पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
एकेटीयू की काउंसलिंग प्रक्रिया फिर से शुरू, संस्थानों की संबद्धता को लेकर कोर्ट की अनुमति मिलने के ब...
गौतमबुद्धनगर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए नया पिंक बूथ, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने क...
भारत का बदला रुख, तालिबान के साथ रिश्तों पर पुनर्विचार संभव, जानें क्‍या होगी रणनीति
व्यापारियों संग पुलिस बैठक में समस्या समाधान व चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने पर जोर
इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (इंडिया) द्वारा मीडिया कॉन्क्लेव 2018 का आयोजन
स्वामित्व योजना : गांव में रहने वालों को मिलेगा अपनी संपत्ति का पूरा रिकार्ड- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी किया रुद्राभिषेक और आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण
कोरोना वायरस : 24 घंटों में कोरोना वायरस के 33,376 नए मामले , 308 लोगों की कोरोना से मौत