अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम
संस्थान में दिनांक 26 फरवरी 2021 से चल रहे मिशन शक्ति पखवाडे के तहत आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्थान की शासी निकाय की सदस्या एवं बी0जे0पी0 की प्रदेश प्रवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनिला सिंह मुख्य अतिथि रहीं। संस्थान की संकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी से संस्थान में चल रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान संस्थान द्वारा महिला सशक्तिकरण सम्बंधी विभिन्न प्रकार के सेमिनार, पोस्टर मेकिंग, जूडो कराटे प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक, महिला स्वास्थ्य सम्बंधी तथा महिला मरीजों द्वारा उपचार के दौरान की जारी चुनौतियों के सम्बंध में भी एथिकल सेमीनार आदि कई कार्यक्रम कराये गये। एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष के छात्रों ने समाज में महिलाओं की स्थिति एवं उपलब्धियों पर रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल जीता। मुख्य अतिथि डा0 श्रीमती अनिला सिंह ने निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता के निर्देशन की किये जा रहे महिला सुरक्षा एवं जागरूकता पर किये जा रहे कार्यक्रमों को सराहते हुए अपने ओजस्वी भाषण से महिलाओ को प्रोत्साहित किया। डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता ने कहा कि हमने संस्थान में महिलाओं के लिए एक सुरक्षित एवं सहयोगी वातावरण बनाया है चाहें वह संकाय सदस्य हो या छात्र हो या अन्य कर्मचारी। कार्यक्रम के अन्त में डा0 शिखा सेठ ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों व कर्मचारियों के नाम की घोषणा की। इस अवसर पर डा0 सौरभ श्रीवास्तव, डा0 रंजना वर्मा, डा0 शिवानी कल्हन, डा0 मनीषा सिंह, डा0 दीप्तिी चैपडा सहित सभी संकाय सदस्यों उपस्थित रहे।