ग्रेटर नोएडा: बेस्ट टैलेंट ऑफ इंडिया में ग्रेनो के बच्चों का चयन, कलर्स चैनल पर होगा जल्द प्रसारित
ग्रेटर नोएडा : बेस्ट टैलेंट ऑफ इंडिया Colors रियलिटी टीवी शो के लिए शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्रेटर नोएडा के स्केटिंग के खिलाड़ी स्केटिंग पर डांस कर के स्टूडियो राउंड के लिए सिलेक्ट किया गया कोच चरण सिंह ने बताया कि रेनबो इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल जनकपुरी न्यू दिल्ली में बेस्ट टैलेंट ऑफ इंडिया रियलिटी टीवी शो के लिए ऑडिशन हुए थे जिस में 500 से 600 डांसरों ने ऑडिशन दिया पर इन मे से 10 डांसरों को स्टूडियो राउंड के लिए सिलेक्ट किया गया जिस में से स्केटिंग पर डांस कर के अपनी टॉप 10 में जगह बनाई जजमेन्ट में
Dipasree Chatterjee fame of Winner BIG MEMSAAB/ Runner up DID SUPER MOMS/DANCE +3 में नजर आ चुकी है और बेस्ट टैलेंट ऑफ इंडिया शो के प्रोड्यूसर विमल यादव भी मौजूद रहे बच्चों को स्टूडियो राउंड का लेटर देकर ग्वालियर आने को बोला अब स्टूडियो राउंड की बच्चों की शूटिंग होगी अब इन को स्टूडियो राउंड क्वालीफाई करने के बाद मेगा राउंड एलिमिनेशन राउंड सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले होगा स्टूडियो राउंड जून में ग्वालियर में होगा और ये टेलीकास्ट ऑन Colors चैनल पर आयगा
इस शो के अलग-अलग राज्यों में ऑडिशन हो रहे हैं और Colors चैनल पर भी इस शो की एपिसोड ऐड आ रही है
इस डांस में बिरोड़ी गांव के चरण सिंह और उन का ग्रुप स्केटिंग पर
डांस कर के इंडिया वालो का दिल जीतेंगे ऑडिशन में दिल्ली गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा और नोएडा के डांसर भी आये यह ऑडिशन सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक चला
स्कटिंग डांस ग्रुप छात्र एंड छात्राएं नाम
1 चरण सिंह कोच बिरोड़ी गांव
2 कृष्णा दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा
3 कोमल समरविले स्कूल ग्रेटर नोएडा
4 काजल समरविले स्कूल ग्रेटर नोएडा
5 प्रिंस समरविले स्कूल ग्रेटर नोएडा
6 वासु जेपी इंटरनेशनल स्कूल
7 शेरील GD Goenka Public School greater noida
8 शाश्वत रामाज्ञा वर्ल्ड स्कूल