AKTU से संबद्ध 250 कॉलेजों में एक अप्रैल से शुरू होगी पढ़ाई
एकेटीयू (अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी) से संबंद्ध जिले के 250 डिग्री कॉलेजों में एक अप्रैल से पूरी छात्र क्षमता से साथ पढ़ाई शुरू हो जाएगी। एकेटीयू के अधिकारियों ने सभी डिग्री कॉलेजों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सेक्टर 62 स्थित एकेटीयू से संबद्ध उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
कोरोना काल में शिक्षण व्यवस्थाएं संचालित नहीं हो सकी। एकेटीयू भी प्रभावित होने से अछूता नहीं रहा। कक्षाएं ऑनलाइन शुरू कर दी गई हैं। अब कोरोना की रफ्तार घटी है, आमजन को टीका लगना भी शुरू हो गया है। इसी को देखते हुए स्कूल व डिग्री कॉलेजों में ऑफलाइन क्लास शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में एकेटीयू से संबद्ध डिग्री कॉलेजों की संख्या करीब 250 हैं। यहां एक लाख से अधिक छात्र व छात्राएं अध्ययनरत हैं। अब यूनिवर्सिटी की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है कि एक अप्रैल से पूरी क्षमता के साथ सभी डिग्री कॉलेज खोल दिए जाए। लेकिन कॉलेजों में कोरोना से बचाव के सभी इंतजाम हो। छात्र, शिक्षक व अन्य कर्मी दो गज दूरी का ध्यान रखेंगे, मास्क पहनकर आएंगे, सेनिटाइजर का प्रयोग करेंगे। विश्वविद्यालय, के मीडियो प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि एक अप्रैल से सभी कक्षाओं के पूरी तरह संचालन के दिशा-निर्देश सभी कॉलेजों को जारी कर दिए गए हैं।
आज 15 केंद्रों पर परीक्षा
मंगलवार को एकेटीयू की बीटेक, बीफार्मा, एमबीए, एमबीसी आदि कोर्स की परीक्षाएं जिले के 15 केंद्रो पर होंगी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में करीब 18 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रों से कोरोना से बचाव व सुरक्षा के सभी इंतजाम होंगे। विश्वविद्यालय की नजर सभी केंद्रों पर रहेगी।