बनारस की बेटी ने ममता बनर्जी को भेजा 51 हज़ार राम-नाम से उकेरा राम दरबार
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर काशी की बेटी ने 51 हज़ार राम नाम के शब्दों से उकेरे राम दरबार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पोस्ट किया है। शालिनी मिश्रा काशी विद्यापीठ से एमएड की टॉपर हैं और श्री राम के प्रति आस्था के साथ ही साथ ममता बनर्जी को राम दरबार भेज उनसे भगवान राम के प्रति आस्था दिखाने की अपील की है।
हाल ही में एक सरकारी आयोजन में प्रधानमंत्री के साथ बंगाल में मंच साझा कर रहीं बंगाल की मुख्यमंत्री सिर्फ इसलिए मंच छोड़कर चली गयी थी क्योंकि भीड़ ने जय श्रीराम का नारा लगाया था। इसपर ममता बनर्जी को राष्ट्रीय स्तर पर फ़ज़ीहत झेलनी पड़ी थी और कई जगह से उन्हें राम को राजनीति में न लाने की सलाह भी दी गयी थी।
इस सम्बन्ध में शालिनी मिश्रा ने बताया कि कुछ दिनों पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जिस प्रकार जय श्रीराम के उद्घोष के बाद बंगाल में मंच छोड़ा था। इससे सनातन धर्मियों की आस्था को ठेस पहुंची थी। पिछले डेढ़ महीने का अथक प्रयास के बाद मैंने 51 हज़ार राम-नाम शब्द से राम दरबार का निर्माण किया है। इस राम दरबार को ममता जी को भेजा है कि वो भगवान् श्रीराम जो कि हम सभी की आस्था का केंद्र हैं उन्हें राजनीति में ना लाएं। शालिनी के रिश्तेदार विवेक अवस्थी ने इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि ममता जी जिस प्रकार से राम नाम के जयघोष से परेशान है वो गलत है। भगवान् उन्हें सद्बुद्धि दे और वो राम नाम को आत्मसात करे इसी उद्देश्य से ये राम दरबार आज उन्हें भेजा जा रहा है।