महिला दिवस के दिन लखनऊ में पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया
लखनऊ: प्रभारी निरीक्षक पारा द्वारा अवगत कराया गया कि आज समय करीब 09.00 बजे श्रीमती राखी मिश्रा उम्र करीब 35 वर्ष पत्नी अरविन्द मिश्रा निवासी मुर्दहि बगिया जलालपुर थाना पारा लखनऊ जिसका पति अरविन्द मिश्रा पुत्र स्व0 सुशील कुमार मिश्रा जो सुबह शराब के नशे में था, किसी बात पर उसका अपनी पत्नी श्रीमती राखी मिश्रा से विवाद हो गया, की उसी बीच अरविंद से उसकी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से फायर हो गया, जिससे गोली उसकी पत्नी राखी मिश्रा के लग गई, जिसको ईलाज हेतु ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा राखी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया गया। लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर व अरविन्द मिश्रा को पारा पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मृतका के घर वालो को सूचना दे दी गई है। मृतका के घर वालो द्वारा तहरीर देने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।