एचसीएल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत
नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू प्रथम में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके फ्लैट में मौत हो गयी।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक परशुराम ने बताया कि सेक्टर-78 स्थित गोल्फ व्यू प्रथम के फ्लैट संख्या-एच-403 में साफ्टवेयर इंजीनियर प्रताप राव निवासी बैतुल मध्य प्रदेश रहता था। वह एचसीएल कंपनी में काम करता था।
आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने कमरे में मृत पड़ा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं।बताया जा रहा है मृतक अत्यधिक शराब पीने का आदी था। उसके फ्लैट में शराब की दर्जनों खाली बोतले पुलिस को मिली हैं।