डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिहार से भटक कर यूपी आई महिला को उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द।
मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के मेरी सहेली टीम के महिला उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना व महिला आरक्षी नरेशी बाई मीना द्वारा प्लेटफार्म संख्या 06 पर महिला सुरक्षा के अभियान में गस्त किया जा रहा था।
गस्त के क्रम में एक अकेली महिला रोती बिलखती हुई मिली जिसने अपना नाम व पता ज्योति देवी उम्र लगभग 25 वर्ष पति गुड्डू यादव ,ग्राम- -अलीपुर, थाना -बेऊर , जिला /पटना बिहार, बताया। आगे पूछने पर बताई कि मैं अपने ससुराल में पति से विवाद होने के बाद नाराज होकर घर से निकल गई हूं ।उपरोक्त पीड़ित महिला को डीडीयू पोस्ट पर लाया गया जहां उसका काउंसलिग किया गया एवम उसके परिजनों को सूचना दिया गया।
उक्त महिला के संबंध में उनके परिजन सूचना पाकर उन्हें लेने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर आए।
उक्त महिला के बारे में सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर महिला को उनके परिजन को सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया गया।