कृषि कानून के विरोध में बीकेयू ने बन्द किया ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे, वाहनों की लगी लंबी कतार
ग्रेटर नोएडा, तीन कृषि कानूनों के विरोध में सिरसा के पास किसानों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया है। एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ से आवागमन बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लगी।
ग्रेटर नोएडा: कृषि कानूनों के विरोध में असज किसानों ने किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में सिरसा रामपुर फतेहपुर पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया। इस कारण एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ से ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया है। इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है।
बीकेयू के जिला प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे जाम कर दिया है। वाहनों का आवागमन दोनों तरफ से बंद कर दिया है। केवल एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों के लिए एक लाइन छोड़ी गई है।
किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।
इधर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी किसानों से बातचीत कर ईस्टर्न पेरीफेरल से हटने के लिए राजी करने में जुटे हुए हैं।