राष्ट्रीय सम्मान के साथ फौजी महेश पाल सिंह का हुआ अन्तिम संस्कार
राष्ट्रीय सम्मान के साथ फौजी महेश पाल सिंह का हुआ अन्तिम संस्कार
जहांगीरपुर:- थाना क्षेत्र के गांव रखेड़ा निवासी महेश पाल सिंह पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह उम्र 55 वर्ष अरुणाचल प्रदेश के लखावली में ग्रिप में तैनात थे जोकि ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ बिगड़ने से उनकी मौत हो गयी फिर उसके पश्चात खबर सुनते ही परिवार में रो रो कर कोहराम मच गया और गांव में ही मातम छा गया मृतक फौजी के घर लोगो की भीड़ जमा हो गई पिता के गम में बिलख रहे परिवार को सांत्वना देने वाले का तांता लगा रहा फौजी महेश पाल सिंह मिल्ट्री में ग्रिप डिवीजन में तैनात थे मृतक फौजी के एक बेटा दो बेटी है जोकि दो बेटियो की शादी हो गयी और बेटा दिनेश कुमार एम बी ए व फ़ौज की तैयारी कर रहा है इस मौके पर उपजिलाधिकारी खुर्जा लवी त्रपाठी,सीओ सुरेश कुमार,जहाँगीरपुर थाना प्रभारी आरती सोनी समस्त पुलिस स्टाप के अलावा विनोद जादौन,रवि जादौन,रचित आर्य महेश पाल सिंह फौजी सुरेंद्र पाल सिंह प्रधान छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह,विधायक प्रितिनिधि हरेंद्र सिंह,जुगेन्द्र सिंह गोविला,दलवीर सिंह प्रधान हसनपुर,कैलाश भागमल,राजेश कुमार,गौरव कुमार,हरिओम के अलावा क्षेत्र की जनता का जन सैलाब उमड़ पड़ा फिर उसके पश्चात शहीद की पार्थिक देह को अंतिम संस्कार स्थल पैतृक भूमि पर ले जाया गया जहाँ पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी उसके बाद मृतक का बेटा दिनेश कुमार ने मुख्यअग्नि दी।साभार
विनय शर्मा