भारतीय समुदाय का दबदबा: बाइडन ने वैज्ञानिक स्वाति से कहा- आप छाए हुए हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों को शरीक करने का हवाला देते हुए कहा कि इस समुदाय का देश में दबदबा बढ़ा है और भारतवंशी पूरे अमेरिका में धूम मचाए हुए हैं। राष्ट्रपति बनने के 50 दिनों में बाइडन ने अपने प्रशासन में 55 भारतवंशियों को अहम पदों को नियुक्ति दी है।
बाइडन ने कहा, उनका भाषण लिखने से लेकर नासा तक सरकार के हर विभाग में भारतीय मूल के अमेरिकियों की नियुक्ति हुई है। मंगल की सतह पर ‘पर्सेवियरेंस’ रोवर उतारने के अभियान में शामिल नासा के वैज्ञानिकों के साथ वार्ता करते हुए बाइडन ने कहा, भारतवंशी देश में छाए हुए हैं। आप (स्वाति मोहन), उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और मेरे भाषण लेखक विनय रेड्डी, सभी भारतवंशी हैं।
मंगल पर रोवर उतारने वाली टीम को बधाई देते हुए बाइडन ने इस अभियान में दिशा-निर्देश, दिशा-सूचक और नियंत्रण मिशन का नेतृत्व करने वाली स्वाति मोहन से कहा, अमेरिकी प्रशासन के अहम पदों पर नियुक्त भारतवंशियों में आधी संख्या महिलाओं की है और वे व्हाइट हाउस में काम कर रही हैं। बाइडन ने कहा, रोवर ने देश का आत्मविश्वास ऐसे वक्त में बढ़ाया जब महामारी के चलते देश की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है।
ओबामा-ट्रंप के वक्त भी रहा दबदबा
अब तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल को सबसे ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों को शामिल करने का गौरव हासिल रहा है। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन में भारतीय मूल के अमेरिकियों को काफी मौके मिले। ट्रंप प्रशासन ने पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अंदर और कैबिनेट दर्जे के साथ भारतवंशी को नियुक्त किया था।