मिशन शक्ति पखवाडे के तहत छात्रों द्वारा नुक्कड नाटक
मिशन शक्ति पखवाडे के तहत आज दिनांक 05 मार्च 2021 को जिम्स के छात्रों द्वारा कासना गाॅव में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर महिलाओं व बच्चियों को उनके अधिकारों व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। गाॅव कासना स्थित संस्थान के शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (यू0एच0टी0सी0) पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग के नेतृत्व में एमबीबीएस 2020 बैच के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। कुल 12 एमबीबीएस स्नातक छात्रों ने पूर्व संध्या पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक महिलाओं के समाजिक जीवन व स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित था। इसे चार भागों में विभाजित किया गया था, पहला भाग कन्या भू्रण हत्या पर केंद्रित था, दूसरा भाग समाज में महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूकता सम्बंधी विभिन्न जानकारी, तीसरा मासिक धर्म के मुद्दों पर और चैथे भाग में विवाह के उद्देश्य से महिलाओं के कॉलेज ड्रॉप आउट को दर्शाया गया था। नुक्कड नाटक का मंचन संस्थान के सामुदायिक चिकित्सा के सहायक प्रोफेसर डा0 रूचि, मेडिकल सोशल वर्कर कु0 कीर्ति गुप्ता व सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी डा सोहन पाल शर्मा व कार्यक्रम का आयोजन डा शिखा सेठ एवं समन्वय संस्थान के कार्यालय अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में संस्थान के अन्य चिकित्सा कर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
समाज में सम्मान, अवसर और प्रेम के संदर्भ में महिलाओं की समानता की सकारात्मक टिप्पणी के साथ नुक्कड़ नाटक का समापन हुआ। दर्शकों ने भी समाज के विकास में महिलाओं की समानता और महिलाओं के योगदान के विचार का समर्थन किया।