दहेज के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू ,अहमदाबाद की आयशा मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है
नूंह। नगीना के गांव मोहलाका में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। इसमें दहेज के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
मौलाना ताहिर और मौलाना कासिम झिमरावठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में कहा कि अहमदाबाद की आयशा मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कितनी ही बेटियां दहेज की वजह से बेघर हैं और कितनी बेटियां अपने आपको मौत के मुंह में धकेल चुकी हैं। ऐसा फिर किसी बेटी के साथ ना हो इसलिए ये अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान लोगों से अपील की गई की दहेज को लेना देना बंद करें और बेटियों को विरासत में हक देना शुरू करो। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना साबिर मजाहिरी, क़ारी जक़रिया इमाम नगर, मुफ्ती जुहैर उस्ताद मदरसा मादिनू उल उलूम झिमरावठ सहित अन्य उलमा मौजूद रहे।