महिला दिवस पर शूटिंग प्रतियोगिता में हाथ आजमाएंगी नारी शक्ति
नोएडा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्राधिकरण 7 और 8 मार्च को महिलाओं के लिए शूटिंग प्रतियोगिता कराएगा। सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम के शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता रविवार सुबह 10:30 बजेे से सोमवार शाम 6 बजे तक होगी।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नोएडा और आसपास की महिलाओं ने रुचि दिखाई है। जिला खेल अधिकारी की ओर से अन्य जिलों और महत्वपूर्ण संस्थाओं के अलावा स्कूलों आदि से संपर्क कर आयोजन की जानकारी दी जा रही है।
प्रतियोगिता में नोएडा, दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र के विभिन्न आयु वर्ग यानी 10 वर्ष से कम, 10 से 12, 13 से 18, 19 से 25 और 25 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की बालिकाओं और महिलाओं को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले सकती हैं। मिशन शक्ति अभियान को बल प्रदान करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।