शासन की नियमावली के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य
शासन की नियमावली के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य
दनकौर(खालिद सैफी):उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ ने शनिवार को भी शिक्षकों की 21 सूत्रीय मांगों को नही मानने पर विरोध में दनकौर सहित पूरे जनपद में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।
जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मा. निरंजन नागर ने बताया कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, मृतक आश्रितों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर नॉकरी, शिक्षकों को अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह चिकित्सा में कैशलेश सुविधा, सामुहिक बीमा 10 लाख करने, शिक्षकों को शिक्षा से अलग कार्य करने पर रोक व टेट पास शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने आदि सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पूर्व में ज्ञापन दिया था। जिसपर सरकार ने कोई संज्ञान नही लिया। निरंजन नागर ने कहा कि सरकार द्वारा मांग नही मानने के विरोध में जूनियर शिक्षक संघ ने 1 से 5 मार्च तक बाजू पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। उन्होंने कहा कि जूनियर शिक्षक संघ लगातार शिक्षकों की समस्याओं को समय समय उठाता रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जूनियर शिक्षक संघ पूरे प्रदेश में शिक्षको की इन मांगों को लेकर आंदोलन करेगा।
इस दौरान उषा शर्मा ,पिंकी, रोहित कुमार, चंद्रशेखर, शालू रानी ,संगीता , प्रीति गुप्ता , कौशल्या , आदर्श शर्मा , बबीता , सुल्ताना व पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।