बेन स्टोक्स की गेंद पर विराट कोहली जीरो पर हुए आउट और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
नई दिल्ली,। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरमजीं पर खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज बल्लेबाजी के लिहाज से बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं बीता है। चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में तो वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बेन स्टोक्स ने उन्हें शून्य पर आउट किया। विराट कोहली ने 8 गेंदों का सामना जरूर किया, लेकिन एक भी रन बनाने में कामयाब नहीं रहे। बेन ने उन्हें अपनी गेंद पर विकेट के पीछे विकेटकीपर फोएक्स के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखा दी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप में विराट चौथी बार शून्य पर हुए आउट
विराट कोहली ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत जितने भी टेस्ट मैच खेले हैं उसमें चार बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। भारत की तरफ से टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में अब विराट कोहली संयुक्त रूप से टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 4-4 बार शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं। इस टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक भारत की तरफ से शून्य पर आउट होने के मामले में मो. शमी और चेतेश्वर पुजारा संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं और दोनों 3-3 बार शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं।