नोएडा के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण बहाल, एक साल पहले हुए थे सस्पेंड
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुचर्चित गौतमबुद्धनगर (नोएडा) प्रकरण में निलंबित किए गए आइपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण को बहाल कर दिया है। गौतमबुद्धनगर के तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण को गोपनीय पत्र लीक करने और महिला से चैट के आपत्तजिनक वीडियो के मामले में नौ जनवरी, 2020 को निलंबित कर दिया था और उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। बीते दिनों डीजीपी मुख्यालय ने वैभव कृष्ण के विरुद्ध की गई विभागीय जांच की रिपोर्ट गृह विभाग को भेज दी थी। 13 माह से अधिक के निलंबन के बाद 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण को बहाल किए जाने का निर्णय किया गया।
आइपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण ने शासन को एक गोपनीय पत्र लिखा था, जिसमें पांच आइपीएस अधिकारियों डॉ. अजय पाल शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, हिमांशु कुमार, गणेश प्रसाद साहा व राजीव नारायण मिश्रा पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए गए थे। इनमें से डॉ. अजयपाल शर्मा व हिमांशु कुमार के विरुद्ध अभी विजिलेंस जांच चल रही है। इसी बीच वैभव कृष्ण का एक महिला से चैट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे। वैभव कृष्ण ने वायरल वीडियो को फर्जी होने का दावा किया था और नोएडा में एफआइआर भी दर्ज कराई थी।