यमुनाएक्सप्रेस वे: यात्रियों से भरी बस पलटी, यात्री घायल
ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, बस का एक्सेल टूटने के कारण हुआ हादसा, तीन सवारियों को आई गंभीर चोटें, उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में कराया गया भर्ती, कुल 50 सवारियां बस में फर्रुखाबाद से सवार होकर दिल्ली जा रही थी ।
आज दिनांक 05/03/2021 को थाना क्षेत्र दनकौर के अंर्तगत एक डबल ड्रेकर बस न0 यूपी 76 के 9000 जो फर्रुखाबाद से गुड़गांव जा रही थी यमुना एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 5-6 यात्रियों को हल्की चोटे आई हैं जिसमे 03 लोगों कों उपचार हेतु कैलाश हाॅस्पिटल ग्रेटर नोएडा भेजा गया है। कोई जनहानि नही हुई है। यातायात सामान्य रूप से चालू है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
*घायलो का विवरण-*
1. हरि राम पुत्र लल्लू निवासी फर्रूखाबाद उम्र 45 वर्ष
2. गोपी पुत्र गुडडू निवासी कुईया हरदोई उम्र 22 वर्ष
3. अमन पुत्र रामावीर निवासी फर्रूखाबाद उम्र 19 वर्ष
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*