महामहिम राष्ट्रपति के जनपद मिर्ज़ापुर आगमन के दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने तैयारियो को लेकर अधिकारियो के साथ की बैठक
मिर्जापुर: महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के आगामी 14 मार्च 2021 के सम्भावित जनपद भ्रमण के दृष्टिगत तैयारियो को लेकर मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, आई0जी0 श्री पीयूष श्रीवास्तव ने आयुक्त कार्यालय के सभागार मे अधिकारियो के साथ बैठक कर तैयारियो के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने अष्टभुजा हैलीपैड पर समस्त व्यवस्थाये एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित सेफ हाउस बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक मीरजापुर एवं अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रोटोकाल के अनुसार सभी व्यवस्थाये अभी से प्रारम्भ कर दे ताकि समय रहते पूर्ण किया जा सके। उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि अष्टभुजा हैलीपैड से मां विंध्यवासिनी देवी मन्दिर तक एवं देवरहवा बाबा आश्रम तक के मार्गो को सुव्यवस्थित ढंग से मरम्मत करा लिया जाय। इसी प्रकार गेस्ट हाउस से अष्टभुजा व कालीखोह तक के मार्गो का भी मरम्मत सुनिश्चित कराया जाय। विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी निर्धारित मार्गो पर यदि विद्युत पोल सड़क पर है तो उसे किनारे सिफ्ट करते हुये ढीले तारो को व्यवस्थित किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया किस्वास्थ विभाग सम्बन्धित आवश्यक औषधियो एम्बुलेंस एवं एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस कार्यक्रम के आस पास नजदीकी अस्पताल को एमरजेंसी अस्पताल में परिवर्तित करते हुये सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित करा ली जाय। ए0आर0एम0 रोडवेज एवं ए0आर0टी0 को आवश्यकता एवं डिमांड के अनुसार वी0वी0आई0पी0 गाडि़यो की व्यवस्था के लिये अभी से अपने मुख्यालय मे पत्राचार कर डिमांड कर ली जाये। मन्दिर दर्शन के लिये सभी व्यवस्थाये नगर मजिस्ट्रेट द्वारा किया जायेगा तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यक्रम स्थल एवं सभी मार्गो पर समुचित साफ-सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर से कहा गया कि प्रत्येक मार्गो पर यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिये पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कराये।उन्होने यह भी कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय के आगमन पर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का भी आगमन रहेगा इसके दृष्टिगत भी सभी व्यवस्थाये पूर्ण करायी जाये। उन्होने यह भी कहा कि क्रू मेम्बर एवं आने वाले सभी स्टाफ के लिये भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय तथा अष्टभुजा निरीक्षण गृह की पर्याप्त साफ-सफाई सजावट आदि की व्यवस्था अपर मुख्य अधिकारी द्वारा किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी व्यवस्थाये अधिकारी अभी से लगकर समय रहते पूर्ण करा ले किसी भी स्थल पर लापरवाही बदार्शत नही की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री कन्हैया झा, विद्युत श्री मनोज कुमार यादव के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।