“नई मंजिल” योजना का दादरी में शुभारंभ , क्षेत्र में फैलेगी शिक्षा की रोशनी
ग्रेटर नोएडा। भारत सरकार की योजनाओ में से एक क्रांतिकारी योजना “नई मंजिल” रेलवे रोड़ दौलतराम मार्किट दादरी में स्थित ब्रिटिश इंस्टीट्यूट में शुरू किया गया है।
रमेश चंद्र चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नई मंजिल स्किल डेवलपमेंट योजना का शुभारंभ एसडीएम दादरी अमित कुमार और सीओ दादरी पियूष कुमार ने किया। केंद्र प्रबंधक मुस्तकीम मलिक ने बताया कि शिक्षा के बिना विकसित सर्वसमाज की कल्पना नहीं कि जा सकती है। बीच में शिक्षा छोड़ चुके व्यक्तियों के लिए बहुत अच्छी योजना है।
भारत सरकार के आभारी हैं हम इतनी अच्छी योजना लाया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम दादरी अमित कुमार ने उपस्थित छात्रों को शिक्षा का महत्व बताया और हर हाल में शिक्षा के व्यापक प्रसार के लिए उत्सावर्धन किया। पढ़ाई बीच में बिलकुल न छोड़ने की अपील की। ब्रिटिश इंस्टीट्यूट के प्रबंधक को बधाई देते हुए उन्होंने सभी छात्र व छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस मौके पर राजकुमार भाटी, संदीप भाटी जय हो अध्यक्ष, नईम मेवाती, याकूब मलिक जय हो वरिष्ठ उपाध्यक्ष, साबू मलिक, इकलाख अब्बासी, परमानंद कौशिक, हाजी याकूब मलिक, हाजी मुंसफ मलिक, यामीन सैफी, अरशद मलिक, जावेद मलिक नगर अध्यक्ष जय हो, हारून सैफी समाजसेवी, सोनू मुस्तुफा सिद्दीकी आदि मौजूद रहे । रिपोर्ट-वक़ार अहमद