दुजाना गाँव मे नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन 5 मार्च को होगा : ओमवीर आर्य एडवोकेट
दादरी : निशुल्क ऑपरेशन कैंप के आयोजक ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने बताया कि ग्राम दुजाना थाना बादलपुर तहसील दादरी जिला गौतम बुध नगर में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप माता दयावती की स्मृति में आयोजन पिछले 10 वर्षो से प्रत्येक माह की 5 दिनांक को ग्राम दुजाना रामकौर बालिका विद्यालय के प्रांगण मे लग रहा है। कैंम्प काा आयोजन दिनांक 05/03/2021 दिन शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से 12: 00 तक बजें तक सोशल डिस्टेंस के साथ किया जाएगा। शिविर में लगभग अब तक लगभग 1140 व्यक्तियों की आंखों का ऑपरेशन हो चुका है। कैंप में गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, एटा, मैनपुरी, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, सावली, मुजफ्फरनगर एवं सहारनपुर दूरदराज के व्यक्ति भी कैंप में ऑपरेशन एवं चेकअप कराते रहे हैं। सम्पर्क करे : 9313452979
Omomveer18298@gmail.com
Futurelinetime@gmail.com
Futurelinetime.page