द्रोण मेले के समापन पर निकली भगवान श्री कृष्ण की शोभा यात्रा, भजन-संध्या में मन्त्र मुग्ध हुए श्रोता
ग्रेटर नोएडा। ऐतिहासिक नगरी दनकौर में चल रहा दस दिवसीय मेला शुक्रवार को समाप्त हो गया समापन से पहले पूरे कस्बे में भगवान कृष्ण और गुरु द्रोणाचार्य का डोला निकाला गया और रात में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
भजन संध्या में दिल्ली की मंडली ने भगवान कृष्ण के जन्म का बहुत सुंदर वर्णन किया। इस मौके पर दनकौर के मुस्लिम समुदाय के डॉक्टर रहमत अली ने भी भगवान कृष्ण से जुड़ी कई कहानियां मंच पर सुनाकर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
मेले के समापन पर दनकौर कोतवाल फरमूद अली सहित प्रशासन के लोगों को मेला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गाय। इस मौके पर महिपाल गर्ग, रजनीकांत अग्रवाल, कमल गोयल, संदीप गर्ग ,संदीप जैन, सुनित गोयल ,ध्रुव गर्ग, पवन खटाना, राकेश तायल, इंद्रजीत कसाना ,अशोक मित्तल, राजेश सिंघल, मुकेश जैन, आलोक गोयल, मल्लू मल गर्ग सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। — रिपोर्ट : शफी मोहम्मद सैफी