बीइंग केयरिंग संस्था द्वारा इंडियन एंट्रीप्रेन्योरशिप अवार्ड्स 2021 का भव्य आयोजन

राजधानी दिल्ली के इस्कॉन ऑडिटोरियम, ईस्ट ऑफ कैलाश में बीइंग केयरिंग संस्था द्वारा इंडियन एंट्रीप्रेन्योरशिप अवार्ड्स 2021 का भव्य आयोजन किया गया। एंट्रीप्रेन्योरशिप अवार्ड्स का आयोजन ” आत्म निर्भर भारत ” अभियान से प्रेरणा लेते हुए किया गया। बीइंग केयरिंग संस्था के संस्थापक चौ संस्कार नागर जी का कहना था कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के हर हिस्से से आये छोटे बड़े उद्योगपतियों को सम्मानित करना एवं उन्हें आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत्र बनाना रहा। बीइंग केयरिंग संस्था ऐसे अभियान चलाती रहती है जिससे समाज में जागरूकता बढ़े और युवा सही रास्ते पर चलते रहें। इस आयोजन में आत्मा निर्भर भारत की तर्ज पर राकेश चोबदार
ओर टीम के द्वारा योगा और जागरूकता के तहत जस्सी विलखु द्वारा एक संगीत प्रस्तुति भी की गई।

इस आयोजन में उत्तर दिल्ली के महापौर श्री जय प्रकाश जी, दक्षिण दिल्ली के श्रीनिवासपुरी क्षेत्र के पार्षद श्री राजपाल सिंह जी, उद्योगपति डॉ मुनीश जिंदल जी, एवं गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर श्री रोहताश चौधरी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर में डाइटीशियन दीपिका भाटिया, अजय भाटिया जी( संस्थापक- आस एक प्रयास ), बॉक्सर अंकित खटाना- यूथ एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट, बॉक्सर लुक्का- राजेश कसना- वर्ल्ड प्रो बॉक्सिंग चैंपियन , डॉ संगीता आहूजा, बॉलीवुड एक्टर राजेश भाटी जी , सुमित प्रताप सिंह, महामेधा नागर जी, मधुबाला जी, राखी तंवर जी, डॉ पल्लवी प्रकाश जी उपस्थित रहे। स्पेशल गेस्ट में श्रुति खेरा, ज़ैनब अंसारी, ऋचा बशिस्था, अनिता जैन, सुमन आर्या, अनिल अरोरा जी रहे। इस आयोजन की वीआईपी गेस्ट रही डॉ भावना कपूर जी।
मुख्य रूप से आये सम्मानित उद्योगपति रहे डॉ ज्योति एवं डॉ भूपेंदर भाटी- मेडीवर्ल्ड हेल्थकेयर, दिव्या सूद जी- बॉडी केयर, श्वेता खिलवानी जी- पोटपुररी ओरिजिनल्स , डायटीशियन वरहमना, डॉ प्रीति श्रीवास्तवा, डॉ काजल एवं डॉ मृत्यंजय: एकलव्य फिजियोथेरेपी एंड रेहाब क्लिनिक, संध्या जी, मधुमित्रा जी, शालिनी दीवान जी,
विकास शर्मा जी- अवनि ग्रुप, अनु सहदेव जी, रेखा झा जी, प्रियदर्शी प्रवीण जी, सिमरन कौर भाटिया जी, माला थापर जी, सीमा भाटिया जी जो कि एक मॉडर्न वास्तु एक्सपर्ट हैं और सी- क्यूब कंपनी- सी क्यूब कंपनी एक मोबाइल ऐप के तर्ज़ पर काम करने वाली कंपनी है जो कार्स केयर के लिये जानी जाती है। इस आयोजन में पी बी इवेंट्स कंपनी के मालिक श्री प्रीत भाटी जी भी उपस्थित रहे।
बीइंग केयरिंग के प्रेजिडेंट डॉ निखिता नागर जी ओर डायरेक्टर डॉ अपूर्वा नागर जी का मानना है के हमे दूसरों के प्रति सद्भावना, आदर, और सम्मान भाव रखना चाहए, आज के युवा को सही राह दिखाने की जो मुहिम हमने शुरू की है वह ज़रूर रंग लाएगी, अभी तो बस शुरुवात है।चौ संस्कार नागर जी जो खुद एक 18 वर्षीय युवा हैं और लो ज पा से ग़ज़िआबाद जिले के उपाध्यक्ष भी हैं : वह यह मानते हैं कि हमारा देश एक युवा प्रधान देश है, देश के युवा पीढ़ी को अगर प्रेरित किया गया तो वह दुनिया बदलने की ताकत रखता है।

यह भी देखे:-

सीएम योगी कल आएंगे वाराणसी, कोरोना संक्रमण रोकने की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
किसान बेरोजगार सभा ने एनटीपीसी प्रभावित किसानों की जेल से रिहाई की मांग की, नहीं तो करेंगे बड़ा प्रद...
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी पहुंचे ऑटो एक्सपो, इलेक्ट्रिक वाहनों...
PARENTS ORIENTATION PROGRAMME AT RYAN INTERNATIONAL SCHOOL, GREATER NOIDA
ग्रेटर नोएडा : बिसहड़ा में सीएम योगी की जनसभा , प्रियंका पर वार
CORONA UPDATE : जानिए गौतमबुद्ध नगर का क्या है हाल 
महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च
मुन्नी देवी जेवर तो बिजेंद्र भाटी का दादरी का निर्विरोध  ब्लॉक प्रमुख बनना तय 
ग्रेटर नॉएडा में "हम उत्तराखंडी छौं" की अदभुत प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ रंगारंग कार्यक्रम
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक संपन्न, बजट बढ़कर 5575 करोड़ हुआ
वायु प्रदूषण रोकने को ग्रेनो प्राधिरकरण ने झोंकी ताकत
एक साल में तैयार हो जाएंगे 100 आधुनिक बस स्टॉप
बदलाव : अब परिवहन सेवाएं भी होंगी ऑनलाइन, दफ्तर के चक्कर से मिलेगी निजात
Instagram ने पेश किया कमाल का फीचर, अब देख सकेंगे डिलीट हुए पोस्ट
ग्रेटर नोएडा : “वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे” का आयोजन
DL के लिए नही देना पड़ेगा अब कोई टेस्ट, जाने प्रोसेस