जिलाधिकारी कार्यालय पर वकीलों का प्रदर्शन, जानिए वजह
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर वकीलों ने जोरदार हंगामा किया। साथ ही साथ वकीलों ने कार्य का बहिष्कार किया वकीलों का कहना है कि जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी किया था जिसके तहत जिला मुख्यालय से उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय को तहसील सदर पर स्थानांतरित किया जाना है। वकीलों का कहना है कि जब तक न्यायालय के स्थानांतरण आदेश को रद्द नहीं किया जाता , तब तक सभी वकील न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर उप जिला अधिकारी सदर न्यायालय है इसके लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय को डाढा स्थित सदर तहसील में स्थानांतरित किया जाना है। वकीलों का कहना है कि जिला मुख्यालय से सदर तहसील लगभग 20 किलोमीटर है वहां आने जाने में वकीलों एवं आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो काम जिला मुख्यालय पर हो सकता है उसके लिए लोग सदर तहसील में क्यों जाएं।