‘चाहता था मेरी शादी एक लड़के से हो इसलिए मर रहा हूं’, नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के बिरधा चौकी के अंतर्गत एक गांव में एक किशोर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन किशोर की शादी कराने की बात कर रहे थे, जबकि वह किसी लड़की से शादी नहीं करना चाहता था। उसके पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘चाहता था मेरी शादी एक लड़के से हो लेकिन ऐसा हो नहीं सका, इसलिए मर रहा हूं’ बिरधा चौकी क्षेत्र के एक ग्राम निवासी 17 वर्षीय नाबालिग के पिता की गांव में ही किराने की दुकान है। घरवाले उसकी शादी कराने की बात कर रहे थे, जबकि वह लगातार शादी नहीं करने की बात करता था। सोमवार को वह दिन भर गांव में ही अपने पिता की किराने की दुकान पर बैठकर दुकानदारी करता रहा और देर शाम को घर पहुंचकर खाना खाया।  रात में करीब नौ बजे कमरे में सोने चला गया। मंगलवार सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठा, तो सुबह करीब सात बजे पिता ने उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई। पिता व अन्य परिजनों ने दरवाजे तोड़ दिए और अंदर जाकर देखा तो उसका शव म्यारी पर साड़ी से फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
पास में सिलिंडर गिरा पड़ा था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह सिलिंडर पर खड़े होकर फंदे पर लटका होगा। सूचना पर बिरधा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से उतारकर तलाशी ली तो उसके पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि ‘वह शादी नहीं करना चाहता है। वह एक सुंदर लड़का है और एक लड़के से ही शादी करना चाहता है…। मैं एक ऐसा लड़का हूं कि लड़का तो हूं, लेकिन मेरे अंदर सिम्टम्स (लक्षण) एक लड़की जैसे हैं। सुंदर लड़का देखकर मैं आकर्षित होता हूं। चाहता था कि मेरी शादी एक लड़के से हो, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, इसलिए मर रहा हूं।’

फिलहाल बिरधा चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में बिरधा चौकी प्रभारी दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिजन किशोर की शादी तय कर रहे थे और वह शादी नहीं करना चाहता था। मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने यह भी लिखा है कि वह एक लड़के की ओर आकर्षित होता है और लड़के ही शादी करना चाहता है और ऐसा नहीं होने की वजह से वह मर रहा है।

छोटे भाई की शादी कराने को कहता था
मृतक के ताऊ ने बताया कि उसके भतीजे के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने शादी नहीं करने की बात लिखी है। मृतक दो भाई और एक बहन में बड़ा था। वह छोटे भाई की शादी कराने की बात कहता था। उसने सुसाइड नोट में जो कुछ लिखा है उसके बारे में घरवालों को कोई जानकारी नहीं थी। उसके फांसी लगाने से परिवार के लोग सदमे में हैं।

यह भी देखे:-

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगेगी सेमी कंडेक्टर कंपनी
ईपीसीएच ने ऑटम फेयर इंटरनेशनल, बर्मिंघम, यूनाइटेड किंगडम, 03 - 06 सितंबर'2023 में उपस्थिति दर्ज कराई
महंगाई, पंचायत व ब्लॉक प्रमुख विवाद को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन, धारा 144 के उलंघन में इन नेताओ...
जनता इंटर कॉलेज की छात्रा को अगवा करने की कोशिश, मोटरसाइकिल से कूदी बच्ची, मामूली चोटें, जांच में जु...
Corona Vaccine: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के टीके की पहली खुराक ली
टीकाकरण की तेज रफ्तार, सिर्फ 19 दिन में लगाई गई 10 करोड़ डोज: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री
नोएडा में तैनात हेड कांस्टेबल की बॉडी गाजियाबाद के होटल में मिली, पुलिस कर रही है जांच
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान समेत चार को नोटिस
Dilip Kumar के साथ अनिल कपूर ने कीं करियर की तीन आइकॉनिक फ़िल्में, भावुक नोट लिख किया याद
कब थमेगी कोरोना की तबाही? एक दिन में 3.45 लाख नए केस, 2621 मौतों से हाहाकार, जानें राज्यों का हाल
सहज योग ध्यान से छात्रों और शिक्षकों के व्यक्तित्व विकास में मदद, तनाव प्रबंधन पर विशेष ध्यान
मथुरा काण्ड के विरोध में ज्वैलरों ने किया हड़ताल
एनएआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम "कलम के सिपाही" में सम्मानित हुए पत्रकार
रिश्ते के खून का क़त्ल , माँ बनी हत्यारिन
PM की अपील का गहरा असर, विन-पोर्टल पर 50 लाख से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
डिजिटल गिरफ्तारी: नई चालबाज़ी से बचें, सतर्क रहें