छत पर सो रहा था परिवार, चोर ले उड़े लाखों नगदी व ज्वेलरी
ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के नई आबादी मोहल्ले में एक घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने घर से लाखों नगदी व ज्वेलेरी पर हाथ साफ़ किया। जिस समय चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे, सारा परिवार छत पर सो रहा था।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात नई आबादी के रहने वाले यासीन का सारा परिवार छत पर सो रहा था। आधी रात को 1:30 बजे के बाद परिवार का एक सदस्य जब शौच के लिए उठा तो घर का मुख्य दरवाजा खुला पाया।
किसी अनहोनी का शक होने पर उसने शोर मचा दिया। पूरा परिवार जाग कर निचे आ गया और जा कर कमरा चेक किया। जहाँ संदूक की कुण्डी टूटी हुई थी। चोर संदूक में रखे लगभग 2 लाख 30 हज़ार रूपये नकद और लाखों मूल्य के ज्वेलरी ले उड़े थे। पीड़ित ने कोतवाली मे तहरीर दी है। — रिपोर्ट: वक़ार अहमद