जलवायु परिवर्तन पर आयोजित हुई तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला, नापिए अपनी कार्बन पदचिह्न
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वास्तुकला एवं नगर नियोजन विभाग ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्था, दिल्ली के सह संजोयकिता में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज शुभारंभ किया। दीपवंदना के साथ प्रारम्भ ऑनलाइन कार्यशाला को गौतम बुद्ध विश्वविधलाया के कुलपति प्रो भगवती प्रसाद शर्मा जी और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के कार्यकारी निर्देशक मेजर जरनल मनोज कुमार बिंदल के सम्बोधन से हुआ। वास्तुकला एवं नगर नियोजन विभाग की विभागाध्यक्ष डा निर्मिता मेहरोत्रा ने कार्यशाला के विषयानुगत जानकारी दी और डॉ आमिर अली खान कार्यशाला संयोजक ने एन आइ ड़ी एम की और से प्रतिभागियों का स्वागत किया। तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम केकिच इंडिया के प्रयोजन से किया गया। प्रो प्रदीप यादव डीन स्कूल ओफ़ इंजिनीरिंग ने गणमान्य अथिति और कार्यशाला में आए हुए विषय विशेषज्ञ को सम्बोधित किया। MANIT भोपाल के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो के के धोते, आइ आइ टी रूड़की की रिटायर्ड प्रो पुष्पलता अतिरिक्त भू-स्थानिक तकनीक के विशेषज्ञ
मो मोनिस खान, नगर एवं ग्राम विकास संस्था दिल्ली, रिमोट sensing विशेषज्ञ डॉ क्षमा गुप्ता IIRS देहरादून, प्रो रवीन्द्र देशमुख पुणे , उमंग हांडू , श्री कंगराज गणेशन दिल्ली से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रतिभागियों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्था की और से प्रमाण पत्र दिया जाएगा।