LIVE: गुजरात में बड़ी जीत की ओर BJP, गांवों में भी पहुंची ‘आप’, कांग्रेस पस्त
Gujarat Panchayat Election Results 2021: गुजरात में हुए पंचायत के चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। रुझानों में बीजेपी निकाय चुनावों की सफलता दोहराती दिख रही है, वहीं कांग्रेस पस्त है। इसके अलावा सूरत में निकाय चुनावों में कई सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने अब गांवों में भी पैठ बनानी शुरू कर दी है। पार्टी के मुताबिक अब तक उसे 24 पंचायतों में जीत मिल चुकी है। रविवार यानी 28 फरवरी को मतदान हुआ था और चुनाव में 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी। गुजरात पंचायत चुनाव में एक बजे तक के जो नतीजे सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कुल 8474 सीटों में से 2771 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। नगर पालिका, जिला और तहसील पंचायत की कुल 8474 सीटों में से भाजपा अब तक 2085 सीटें जीत चुकी है, जबकि कांग्रेस के खाते में 602 सीटें गई हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के खाते में 15 सीटें गई हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी के 5 और अन्य के खाते में 42 सीटें गई हैं।