यूपी: 16 साल की उम्र में कमर में पिस्टल खोंस कर जमाता है रौब, पुलिस ने पकड़ा
16 साल की उम्र में रौब जमाने के लिए 0.32 बोर की देसी पिस्टल कमर में खोंस कर चलने वाले किशोर को वाराणसी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। आरोपी जौनपुर जिले का रहने वाला है जिसे सोमवार को अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया , भेलूपुर थाना के दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह रविवार की रात अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। चौकी इंचार्ज को गुरुधाम के समीप एक किशोर खड़ा दिखा तो उन्होंने उससे पूछा कि रात में अकेले यहां क्या कर रहे हो। इस पर उसने पुलिस से ऐंठन में कहा कि जहां मन होगा वहीं खड़े रहेंगे।
ठेला और ऑटो वालों से जबरन वसूली करता था
पुलिस को किशोर की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक कारतूस मिली। भेलूपुर थाने ले जाकर पूछताछ करने पर किशोर ने बताया कि वह जौनपुर के केराकत क्षेत्र का रहने वाला है और नरिया स्थित एक स्कूल में पढ़ता है।
पिस्टल कमर में खोंस कर चलने के सवाल पर उसने कहा कि इससे अपने साथियों में रौब जमाने के साथ ही ठेला और ऑटो वालों से जबरन वसूली करने में बहुत मदद मिलती है। अभिरक्षा में लिए गए किशोर के खिलाफ बीते साल अपने सहपाठी के साथ मारपीट और धमकाने के आरोप में लंका थाने में भी मुकदमा दर्ज किया गया था।