आरटीई के तहत दाखिले के लिए आज से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ। आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो मार्च से तीन चरणों में शुरू हो जाएगी। अभिभावक आरटीई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते उनसे ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इन्हें फीड करने का जिम्मा बीएसए कार्यालय का होगा।
प्रथम चरण में आवेदन प्रक्रिया दो से 25 मार्च तक चलेगी। बीएसए द्वारा आवेदनों का सत्यापन 26 से 28 मार्च तक होगा। दाखिले के लिए लॉटरी 30 मार्च को निकलेगी और पांच अप्रैल तक दाखिला दिलाना होगा। वहीं दूसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया एक से 23 अप्रैल तक चलेगी। 24 से 26 अप्रैल तक सत्यापन, 28 अप्रैल को लॉटरी और 5 मई तक दाखिला दिलाना होगा। तीसरे व अंतिम चरण में आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल से 10 जून तक चलेगी। 11 से 13 जून तक सत्यापन, 15 जून को लॉटरी और 30 जून तक दाखिला दिलाना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम दिन तिथि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथ के पांच दिन पहले की मानी जाएगी।