पश्चिम बंगाल मे आज सीएम योगी की पहली चुनावी रैली, ममता को सीधी चुनौती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में भाजपा की पहली चुनावी रैली करेंगे। भाजपा ने वहां आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी की दो दर्जन सभाएं और रोड शो कराने की तैयारी की है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे बड़े स्टार प्रचारक योगी को मैदान में उतार कर चुनाव में अपनी ध्रुवीकरण व आक्रामक रणनीति साफ कर दी है। ममता बनर्जी को चौतरफा घेरने की तैयारी है। योगी की तेजतर्रार हिंदुत्व की छवि को देखते हुए बंगाल के भाजपा नेताओं ने उनके दौरे की मांग की है। भाजपा योगी के जरिए टीएमसी और उनके नेताओं को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिलाने के साथ वहां पार्टी के कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास बढ़ाना चाहती है। योगी अपनी सभाओं में गरीबी और पिछड़ेपन से जूझ रहे पश्चिम बंगाल के चुनावी मंच से यूपी के विकास के मॉडल की झलक दिखाएंगे।